अगर आप गांव में रहते हैं और खुद का छोटा- मोटा बिजनेस (Gaon ke business) करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आप हमारे लेख में दिए. ये कम निवेश (Low investment Business) और कम समय में शुरू किए गए बिजनेस को कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं ऐसे कौन से गांव में करने वाले व्यवसाय (Village Small Business) हैं जो आपकी आमदनी को बढ़ाने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं.
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस (Construction Material Supply Business)
गांव में शुरू करने के लिए सबसे पहला बिजनेस आइडिया (Business Idea) कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस का है. दरअसल, गांव हो या शहर, हर जगह मकानों का निर्माण होता ही है. ऐसे में मकान निर्माण के समय उपयोग होने वाली चीजों की जरूरत होती है, इसलिए आप गांव में कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई का बिजनेस कर सकते हैं. यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया (Best Business Ideas) साबित होगा.
अनाज खरीदी बिक्री (Grain Purchase Sale Business)
अगर आप छोटा बिजनेस (Small Business Ideas) करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप अनाज व चावल बिक्री का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वर्तमान समय में किसानों को अपनी फसल बेचने में बहुत दिक्कतें होती हैं. जिसके चलते किसान कम दाम पर बिचौलियों को फसल बेच देते हैं, तो ऐसे में आप किसानों से ज्यादा मात्रा में और सस्ते दामों पर फसल खरीद सकते हैं और बाजार में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अचार-पापड़ की दुकान (Acchar Papad Business)
लोग काम-काज के चक्कर में अक्सर अपने-अपने घरों से दूर जाते हैं जहाँ उन्हें कई चीजों से समझौता करना पड़ता है लेकिन बात जब खाने की आती है तो हम वही घर वाला स्वाद खोजने लग जाते हैं. ऐसे में कुछ चीजें हैं जो हमे खाने में घर का स्वाद देती हैं. जैसे की अचार. जी हाँ खाना कैसा भी हो, अगर उसमें घर का अचार मिल जाए तो खाने में स्वाद आ जाता है. बाजारों में यूँ तो कई तरह के अचार मिलते हैं घर के अचार की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में आप भी घर में बने अचार का बिज़नेस (Pickle Business) कर सकते हैं. आज के समय में लाखों महिलाऐं ऐसी हैं जो अचार-पापड़ के बिज़नेस (Pickle Papad Business) से अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.