अगर आप कम निवेश में एक अच्छा और किफायती बिजनेस करने की सोच रहें हैं, तो ये लेख खासकर आपके लिए ही है... ताकि आप इसे पढ़कर जान सकें कि कम निवेश में हम किस तरह खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
दरअसल, हमने इस लेख में ऐसे 3 छोटे स्वदेशी बिजनेस बताए हैं, जिन्हें बहुत कम समय और छोटे निवेश में आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन स्वदेशी व्यवसायों के बारे में थोड़ा विस्तार से...
गौ मूत्र से बनने वाले उत्पाद का बिजनेस (Cow Urine Product Business)
गौ मूत्र से एक अच्छा बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं. इसके इस्तेमाल से आप अर्क, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, फिनाइल आदि उत्पाद आसानी से बना सकते हैं. बता दें कि गाय के मूत्र से बनाए जाने वाले सभी उत्पाद शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं.
ऐसे में यह एक बहुत ही अच्छा स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business Ideas) करने का विकल्प है, जिसको आप घर से भी आसानी से शुरू कर सकते हैं.
बीज खाद और वर्मीकम्पोस्ट की दुकान (Seed, Fertilizer and Vermicompost Shop)
अगर आप कृषि से सम्बंधित कोई बिजनेस (Agriculture Business Ideas) शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आप किसानों के लिए बीज, खाद व वर्मीकम्पोस्ट की दुकान खोल सकते हैं.
जिसमें आप अच्छी किस्म के बीज, अलग-अलग तरह की खाद का सामान रख सकते हैं. इससे किसानों को भी दूर-दराज शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और आपका भी बिजनेस बढ़ेगा.
फ्रूट जैम, जूस का व्यवसाय (Fruit Jam, juice Business)
हमारे देश में फलों की कोई कमी नहीं है लेकिन फलों का सही इस्तेमाल करना यदि आपको आता है.
तो आप स्वदेशी कंपनी बना सकते हैं जो करोड़ों का व्यापार करने में सक्षम हो सकती है। आपको बता दें कि फलों के जरिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जैसे जेम, जूस, कैंडीज आदि आज के समय में पतंजलि एंड आना प्रिय रचना फ्रूटी आदि ऐसी बहुत सी कंपनी है जो इन फलों की वजह से ही करोड़ों की कमाई कर रही हैं.