अक्सर लोग अधिक आय कमाने के लिए नौकरी के साथ बिजनेस भी करते हैं. जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. अगर आप भी नौकरी के साथ एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि आज हम आपको ऐसे दो बिजनेस आइडिया के बारे में बतायेंगे. जिनसे आप कम समय में अधिक लाभ कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन दोनों बिजनेस आइडियाज (business idea) के बारे में....
बटन बनाने का बिजनेस (Button Making Business)
बटन का बिजनेस ऐसा व्यवसाय है, जो साल भर चलता है. इस बिजनेस को आप कम लागत के साथ भी शुरू कर लाभ कमा सकते हैं. इस बिजनेस को भी शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. जो कुछ इस प्रकार से है...
बटन बिजनेस के लिए आपको अच्छी जमीन की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें आपको प्लांट लगाने की जरूरत पड़ेगी. इस प्लांट में आप बटन बनाने के लिए बाजार से कुछ मशीन को खरीदकर लाना होगा. जिसमें आपको Acrylic Sheet को काटने की मशीन (Acrylic Sheet cutting machine)
ड्रिल मशीन (Drilling machine)
बटन पर छेद करने की मशीन (Hole Maker)
बटन के किनारों को ग्राइंड करने की मशीन (Grinding machine)
अन्य उपकरण एवं हस्तचालित टूल्स मशीन आदि लगाकर बटन के बिजनेस को शुरू करना है.
इन सभी मशीन के लिए आपको लगभग 10 से 15 लाख रूपए खर्च करने होंगे. इसके लिए आप सरकार की योजनाओं के तहत लोन भी ले सकते हैं.
इन सभी मशीन के द्वारा आप सरलता से किसी भी तरह के डिजाइन के बटन को तैयार कर बाजार में बेच सकते हैं.
हेडफोन का बिजनेस (headphone business)
आज सभी लोग सोंग व अन्य चीजों के लिए हेडफोन को खरीदते हैं. क्योंकि हेडफोन के इस्तेमाल से व्यक्ति को सॉन्ग सुनने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और साथ ही हेडफोन से आवाज भी साफ आती है. देखा जाए तो आज जिसके पास भी स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर मौजूद है उन सभी के पास Headphone या फिर Earphone आपको जरूर मिलेंगे. इसलिए बाजार में इनकी डिमांड सबसे अधिक है. ऐसी बहुत सी कंपनी है, जो Headphone यानी Earphone बनाती है. अगर आप भी बिजनेस शुरु करने के बारे में विचार कर रहे है. तो आपके लिए यह बिजनेस लाभकारी साबित होगा. क्योंकि यह बिजनेस आपको हर सीजन में लाभ कमाकर देगा.
ऐसे करें बिजनेस को शुरू
-
Earphone के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. इस बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक, छोटे स्तर पर भी खोल सकते हैं. अगर आप इसे छोटे स्तर पर खोलते है, तो आपको लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी.
-
इसके बाद आपको एक अच्छी जगह का चुनाव करना है, जहां आप इस बिजनेस को शुरू कर सके. ऐसी जगह का चुनाव करे जहां पर लोग आते जाते हो.
-
इसके बाद Earphone बनाने वाली मशीन को बाजार से खरीदे और अपनी फैक्ट्री में लगाए. ध्यान रहे कि अच्छी क्वालिटी के Earphone बनाए. ताकि लोग आपके पास खुद चलकर इसे खरीदने आए. शुरुआत में आपको अपने Earphone की मार्केटिंग करनी होगी और कुछ जगह तो आपको कम कीमतों पर इन्हें देकर भी अपना बिजनेस शुरू करना होगा.
बिजनेस के लिए पंजीकरण और लाइसेंस बनाना
ध्यान रहे कि इन दोनों ही बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी प्राधिकरण जैसे नगर निगम आदि विभाग में जाकर बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना होगा. ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.