आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी या फिर निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने गांव में रहकर कम निवेश के साथ भी शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.
खाद का बिजनेस (fertilizer business)
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं. भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां पर ज्यादातर लोग खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं. किसानों को खेत के लिए खाद की आवश्यकता तो पड़ती ही रहती है. देखा जाए तो आज के आधुनिक समय में खाद का बिजनेस (fertilizer business) बहुत ही तेजी से आगे आ रहा है. इस बिजनेस से लोग आराम से अच्छी मोटी कमाई कर रहे हैं. आपको बता दें कि किसान भाइयों को खाद में फास्फोरस, यूरिया, नाइट्रेट का फसल में इस्तेमाल करते हैं.
कैसे शुरू करें खाद का बिजनेस (how to start fertilizer business)
इस बिजनेस को आप मुख्य रूप से अपने गांव से भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से भी आर्थिक तौर पर मदद दी जाती है. इस बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग से खाद वितरण के लिए लाइसेंस लेना होगा. इसके बाद आप अपने बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें. जहां खेती की जाती है या फिर जहां किसान अधिक हो. आप बाजार वाले स्थान का भी चुनाव कर सकते हैं. खाद दुकान में फसलों की वृद्धि से लेकर फसल में लगने वाले रोग के बचाव तक सभी खाद व कीटनाशक को रखें.
अगर आप खाद का बिजनेस शुरू (start fertilizer business) करते हैं, तो आपको मार्केटिंग के साथ खाद की जानकारी होनी चाहिए, कि किस मौसम में किस फसल के लिए खाद उपयुक्त है. ग्रामीण इलाकों में खाद की दुकान खोलने से आपको अधिक मुनाफा होगा. क्योंकि वहां के लोगों को फसल व मिट्टी की अधिक जानकारी नहीं होती है, जिसके लिए वे या तो कृषि विभाग से संपर्क करते हैं या फिर अपने नजदीकी खाद दुकान से जहां उन्हें उनकी मिट्टी के हिसाब से खाद (soil based fertilizer) प्राप्त होती है.
खाद दुकान खोलने के लिए लागत (Cost to open a compost shop)
शुरुआती समय में आप खाद की दुकान (fertilizer shop) को अपने बजट के मुताबिक छोटे स्तर पर भी खोल सकते हैं. खाद वितरण की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 3 से 5 लाख रुपए की जरूरत होगी. एक बार आपका बिजनेस अच्छे से चल जाए तो आपको इस व्यवसाय से 30 से 60 प्रतिशत तक अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. खाद बिजनेस को खोलने के लिए आप सरकारी लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा. जहां आपको खाद बिजनेस लोन (fertilizer business loan) के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.