दुनियाभर में फैला कोरोनावायरस की वजह से हमारे देश में पिछले तीन महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है जिस वजह से सब कुछ बंद पड़ा है. जिसका खामियाजा गरीबों,नौकरी पेशा लोगों और पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन के चलते कई लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं तो कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. ऐसे में अगर आप खुद का छोटा-मोटा बिजनेस करने की सोच रहें है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 बिजनेस आइडियाज लेकर आए है जिन्हें आप कम निवेश में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है तो आइए जानते हैं इन बिजनेस आइडियाजके बारे में विस्तार से.....
टिशू पेपर बिजनेस
भारतीय बाजारों में टिशू पेपर (Tissue Paper) बिजनेस ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अगर आप भी इस व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये पेपर नैपकिन का बिजनेस कमाई का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे शुरू करने के लिए आप सरकार द्वारा चलाई जा रही लोन योजनाओं की सहायता भी लें सकते है. इसको शुरू कर आप कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.
बिस्कुट बनाने का व्यवसाय
हमारे देश में तकरीबन 80 से 90 फीसद लोग नाश्ते से लेकर शाम की चाय के साथ बिस्कुट का सेवन करते हैं, समय के साथ इसकी मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बिस्कुट बनाने का व्यवसाय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे आप आसानी से 10 हजार रुपए के निवेश में घर से ही शुरू कर सकते है.
अचार बनाने का व्यवसाय
अचार हमारे देश का एक पारंपरिक खाद्य पदार्थ है जोकि सबका पसंदीदा है. अगर आप छोटा बिजनेस करने की सोच रहें है तो ये आपके लिए एक अच्छा स्टार्टअप साबित हो सकता हैं, इसे आप आसानी से अपने घर से ही मात्र 20 से 25 हजार रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Small Business ideas: शुरू करें ये 2 बिजनेस मोदी सरकार देगी 80% तक लोन
जूट बैग बनाने का व्यवसाय
प्लास्टिक बैग्स पर प्रतिबंध लगने से जूट बैग की मांग काफी बढ़ गई है. इसलिए ये व्यवसाय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे आप सिर्फ 50 हजार से 1 लाख रुपए तक के निवेश में भी शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको लगभग 500 वर्ग फुट की छोटी जगह की जरूरत पड़ेगी.
नाश्ते की दुकान
यह एक अच्छा सस्ता और टिकाऊ व्यवसाय है जो आप कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते है और अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते है.बस इस बात का ध्यान रहे आप जो भी बनाए स्वादिष्ट और अच्छी कंपनी की चीजों का इस्तेमाल करके बनाए.