अगर आप इस कोरोना काल में अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं और किसी कम निवेश वाले बिजनेस की तालाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे छोटे बिजनेस आइडियाज (Small Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप बहुत ही कम पूंजी में आसानी से शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास उतनी भी पूंजी नहीं है, तो आप सरकार द्वारा बिजनेस के लिए दिए जाने वाले लोन (Loan for business) की मदद भी ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन छोटे बिजनेस के बारे में विस्तार से...
नट बोल्ट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस (Nut Bolt Manufacturing Business)
यह काम बहुत छोटा लगता है, लेकिन इसमें आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसका उपयोग किसी वस्तु के विभिन्न भागों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है. इस बिजनेस में अगर आप हर महीने लगभग 2500 किग्रा नट बोल्ट बनाते हैं, तो आपको इसमें लगभग 2 लाख रूपए तक का मुनाफ़ा मिल सकता है.
कितना चाहिए लोन
इस काम के लिए सरकार आपको मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) के तहत 2.21 लाख रुपए टर्म लोन (Term Loan) मिल जाएगा. इसके अलावा 2.30 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) भी मिल जाएगा.
करी और राइस पाउडर बनाने का बिजनेस (Curry and Rice Powder making business)
देश में करी और राइस पाउडर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप भी यह बिजनेस घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं. भारतीय मसालों में करी का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है. यह खाने में अलग स्वाद और फ्लेवर ला देते हैं. इस बिजनेस को शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है.
इसी तरह राइस पाउडर (भी अधिकतर उपयोग किया जाता है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो मुद्रा योजना (Mudra Loan Yojna) के तहत लोन ले सकते हैं.
कितना चाहिए लोन
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 1.66 लाख रुपए चाहिए होंगे. इसके लिए आप मुद्रा योजना (Mudra Loan Yojna ) के तहत आसानी से लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको आसानी से बैंक से 3.32 लाख रुपए तक का टर्म लोन मिल सकता है. इसके अलावा आप 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.