IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 4 August, 2020 5:11 PM IST
Tea Bag Business

हमारे देश में टी यानी चाय पीना बहुत पसंद किया जाता है, इसलिए बाजार में चाय की अधिक मांग बनी रहती है. चाय ना केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी खूब पसंद की जाती है. कुछ लोग चायपत्ती को उबालकर बनाई गई चाय पीना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग चायपत्ती के बैग से बनाई गई चाय पीना पसंद करते हैं. हालांकि, आजकल शहरो में चायपत्ती के बैग के जरिए बनाई जाने वाली चाय का सेवन अधिक किया जाता है, क्योंकि यह काफी कम समय में बन जाती है. इसकी मांग ऑफिस और होटलों में अधिक होती है. इस वजह से अधिकतर कंपनियों ने अब टी बैग बेचना शुरू कर दिया है. अगर आप भी नया बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं, तो टी बैग का बिजनेस (Tea Bag Making Business) शुरू कर सकते हैं. इसके द्वारा आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

टी बैग बिजनेस के लिए जगह (Tea bag business space)

इसको शुरू करने के लिए किसी जगह को किराए पर ले सकते हैं. अगर आपके पास अपनी जमीन है, तो यह बहुत अच्छा रहेगा. ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां उत्पाद और लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो. आपको टी बैग बनाने वाली मशीनों को भी लगाना होगा.

टी बैग बिजनेस में निवेश (Invest in Tea Bag Business)

अगर आप बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको अधिक निवेश करना होगा. इसकी मशीन काफी मंहगी आती हैं, इसलिए निवेश भी अधिक करना होगा, लेकिन अगर आप बैंक से लोन लेते हैं, तो 1 लाख तक के निवेश में बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

टी बैग बनाने में आवश्यक सामग्री (Raw Materials Required)

  • फिल्टर पेपर

  • चाय पत्ती

फिल्टर पेपर (Filter Paper) 

इसके अंदर चाय पत्ती को भरा जाता है. यह पेपर बहुत छिद्रपूर्ण और पतला होता है, साथ ही आसानी से गीला भी नहीं होता है, इसलिए इस पेपर का इस्तेमाल चायपत्ती के बैग बनाने में होता है.

चाय पत्ती (Tea Leaves) 

आपको उसी तरह की चायपत्ती खरीदनी होगी, जिस तरह के बैंग बनाना चाहते हैं.

चायपत्ती की वैरायटी  (Varieties Of Tea)

  • सफेद चाय (White Tea)

  • ग्रीन टी (Green Tea)

  • ऊलौंग टी (Oolong Tea)

  • ब्लैक टी (Black Tea)

  • हर्बल टी (Herbal Tea)

टी बैग बिजनेस से जुड़ी मशीन (Machine for Tea Bag Making)

चायपत्ती को फिल्टर पेपर में, टी बैग मैंकिग मशीन की मदद से पैक किया जाता है, इसलिए आपको यह मशीन  खरीदनी होगी. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप https://www.alibaba.com/showroom/tea-bag-making-machine.html पर विजिट कर सकते हैं.

टी बैग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and registration required for tea bag business)

इस बिजनेस के लिए आप अपने राज्य की लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको टैक्स भरने से जुड़े हुए सभी तरह के काम करने होंगे. अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इमें थोड़ा सा खर्चा भी होगा.

चायपत्ती कहां से खरीदें (Where to buy tea leaves)

आप अपने अपने शहर या राज्य के किसी भी व्यापारी से थोक दामों में चायपत्ती खरीद सकते हैं. इसके अलावा  ऑनलाइन भी चायपत्ती खरीद सकते हैं.

टी बैग में चायपत्ती भरने की प्रक्रिया (The process of filling tea leaves in tea bags)

  • तैयार चायपत्ती को टी बैग मैंकिग मशीन की मदद से फिल्टर पेपर में भरना होगा. आमतौर पर एक चाय बैग में लगभग 1 से लेकर 4 औंस चायपत्ती भरी जाती है.

  • इसके बाद टी बैग मैंकिग मशीन की मदद से सील किया जाता है. उस पेपर के साथ एक धागे से जोड़ा जाता है.

  • अब आप टी बैग पेपर पर अपनी कंपनी का लोगो लगा सकते हैं.

टी बैग बिजनेस की मार्केटिंग और प्रमोशन (Marketing and promotion of tea bag business) 

आप अपने बजट के अनुसार अपने उत्पाद की मार्केटिंग और प्रमोशन कर सकते हैं. इसके लिए कई तरीकों का सहारा ले सकते हैं और लोगों तक अपने टी बैग ब्रांड की जानकारी पहपंचा सकते हैं.

टी बैग बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from the tea bag business)

आप चायपत्ती की क्वालिटी के अनुसार बैग के दाम तय कर सकते हैं. इससे बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. इसकी अधिक बिक्री के लिए बाजार में थोक व्यापारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा होटल या ऑफिस वालों से संपर्क कर सकते हैं. यह बिजनेस आपको हर महीने लाखों रुपए की कमाई दे सकता है.

English Summary: Small business idea, Start a tea bag making business, earn millions of rupees
Published on: 04 August 2020, 05:18 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now