महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 3 March, 2022 7:05 PM IST
Rural Business Ideas

मौसम में हो रहे परिवर्तन की अगर बात करें, तो ठण्ड का मौसम लगभग जाने को है और बसंत ऋतु का आगमन हो चुका है. बसंत ऋतु के साथ ही गर्मी ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोग अब गरम चीजों का सेवन ना करते हुए ठंडी चीजों की ओर अपना रुख कर रहे हैं.

खान-पान से लेकर दैनिक दिनचर्या की अगर बात की जाए, तो अब लोग चाय से ज्यादा छाछ पीना अधिक पसंद करने लगे है. यह कोई नई बात नहीं है. जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होता है, लोग मौसम के अनुकूल ढलने लगते हैं. यह बदलता मौसम लोगों के लिए रोजगार (Business) का अवसर लेकर आता है. ख़ासकर ग्रामीण इलाकों की अगर बात करें, तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. तो आने वाली गर्मियों में अगर आप अपना रोजगार (Summer Business) शुरू करना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए कई रोजगार ऐसे हैं, जिसको शुरू कर हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो आइये वह ग्रामीण रोजगार (Rural Business) के बारे में जानते हैं. 

गन्ने के जूस का बिज़नेस (Sugarcane juice business)

गर्मियों के मौसम में लोग ठंढी चीजों का सेवन अधिक करते हैं. बढ़ती गर्मी में लोग राहत पाने के लिए लोग गन्ने का जूस पीनी अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में यह एक अच्छा रोजगार पैदा करता है. जन चीजों की डिमांड अधिक होती है, तो मुनाफा भी अधिक होता है. ऐसे में गन्ने के जूस का बिजनेस (Juice Business) आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है. अगर निवेश की बात करें, तो लागत भी कम लगती है और मुनाफा दोगुना होता है. इसके लिए आपको गन्ने से रस निकलने वाले मशीन की जरुरत होती है और गन्ने की. तो है न यह कम निवेश में अधिक मुनाफा दिलाने वाला रोजगार .

ठन्डे पानी या बर्फ का बिजनेस (Cold water or Ice business)

गर्मियों में 90 से 95 प्रतिशत लोग ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप डोर टू डोर ठन्डे पानी का सप्लाई करते हैं, तो यह आपको कम निवेश में अच्छा मुनाफा अवस्य दिलाएगा. ग्रामीण इलाकों की अगर बात करें, तो यहाँ अधिकांश घरों में फ्रिज या वाटर कूलर (Water Cooler) की सुविधा नहीं होती है. ऐसे में ठंडे पानी की सप्लाई का बिजनेस (Water Supply Business) आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है. वहीँ अब बाजारों में जमा-जमाया बर्फ भी मिलने लगा है. आपको बता दें घर से दूर रह रहे छात्रों के पास फ्रिज की सुविधा नहीं होती है. ऐसे में वह अक्सर खरीद कर बर्फ लाते हैं. ऐसे में यह रोजगार भी आपको कम निवेश में अच्छा मुनाफा (Big Profit) दिला सकता है. आपको सिर्फ जरुरत है बड़े फ्रिज की. बाकी काम आपका फ्रिज कर देगा.

जूस का बिजनेस (Juice business)

गर्मियों के मौसम में तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है. ऐसे में खुद को स्वास्थ्य और हाइड्रेट करने के लिए लोग अलग-अलग फल और सब्जियों का जूस पीना पसंद करते हैं, ताकि वह गर्मी के तापमान को झेल सकें. ऐसे में यह बिज़नेस ग्रामीण (Rural Area Business) इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों के भी लाभदायक है. आपको इसके लिए एक खली जगह, मिक्सर और हर दिन ताजे फल और सब्जियों की जरुरत होती है.

कूलर का बिजनेस (Cooler business)

गर्मियों के मौसम में घरों को ठंडा रखने के लिए लोग अक्सर AC या फिर कूलर का इस्तेमाल करते हैं. ग्रामीण इलाकों की अगर बात करें, वहां के लोग एसी नहीं खरीद पाते जिस वजह से वो कूलर खरीदना अधिक पसंद करते हैं. वैसे अगर देखा जाए, तो शहरी इलाकों में भी कूलर की डिमांड बहुत अधिक रहती है.

ऐसे में यह एक अच्छा रोजगार (Business) पैसे कमाने का है. आप भी अगर चाहें,स तो इस रोजगार की मदद से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

English Summary: Rural business ideas, Business ideas, Business ideas in india, Unique business ideas, Small business ideas from home
Published on: 03 March 2022, 06:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now