Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 2 April, 2020 4:25 PM IST
Business Ideas

आजकल कृषि के साथ-साथ व्यवसाय करने पर जोर दिया जा रहा है. युवा कृषि आधारित व्यवसाय की ओर ज्यादा बढ़ रहा है. अगर देखा जाए, तो आज कृषि और उससे संबंधित व्यवसाय में ज्यादा अवसर मिलते हैं.

इससे अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. आज हम कुछ ऐसे कृषि आधारित व्यवसाय की जानकारी देने वाले हैं, जिनसे आप बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

खाद का कारोबार (Fertilizer business)

किसानों को खेतीबाड़ी में बीज, खाद और कई कृषि उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है. इसके लिए दुकानदार को सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है. इसके बाद ही वह किसानों को बीज, खाद और कृषि संबंधी सामान बेच सकता है.

अगर आप खाद व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक गोदाम की व्यवस्था करें. बता दें कि इसमें आपको लगभग 2 लाख रुपए निवेश करना होगा.

रजनीगंधा की खेती (Rajnigandha farming)

इस फूल की बाजार में बहुत अच्छी मांग होती है, क्योंकि इसको सजावट के काम में उपयोग किया जाता है. देश के कई राज्यों में रजनीगंधा की खेती की जाती है.

अगर आपने 1 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 12 क्विंटल रजनीगंधा की कलम लगाई है, तो आप इससे बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाएंगे. इसकी खेती में लगभग 1 लाख रुपए तक खर्च आता है.

काजू प्रोसेसिंग यूनिट (Cashew Processing Unit)

किसानों से कच्चा काजू लेकर प्रोसेसिंग मशीन द्वारा खाने लायक बनाया जाता है. इसके बाद बाजार में कर बेचा जाता है. अगर आप काजू प्रोसेसिंग मशीन लगाना चाहते हैं, तो इसमें आपका लगभग 1 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. यह व्यवसाय बहुत अच्छा मुनाफा देता है.

जेट्रोफा की खेती (Jatropha Cultivation)

जेट्रोफा को रतनजोत भी कहा जाता है. यह पौधा है ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है. बता दें कि किसानों को खेतीबाड़ी में ईंधन की काफी आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में जेट्रोफा की खेती बहुत फायदेमंद साबित है. खास बात है कि आप खेतों की मेंड़ों और सिंचाई की नालियों के किनारे इसकी खेती आसानी से कर सकते हैं. इसमें कम लगात लगती है. इसके साथ ही मुनाफ़ा बहुत अच्छा होता है.

दाल मिल का व्यवसाय (Pulse mill business)

यह व्यवसाय ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्र में आसानी से किया जा सकता है. इसमें आप कम लागत लगाकर अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इस व्यवसाय को कम जगह में आसानी से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि दाल मिल का व्यवसाय में बस एक  खास किस्म की मशीन लगानी पड़ती है.

लकड़ी की खेती (Wood farming)

आप उन पेड़ों को लगा सकते हैं, जिनकी लकड़ी का उपयोग किया जाता है. यानी आप सागवान, शीशम आदि का पेड़ लगाकर लकड़ी प्राप्त कर सकते हैं. लकड़ी की खेती का व्यवसाय बहुत अच्छा मुनाफ़ा देता है. बता दें कि बाजार में सागवान और शीशम समेत कई पेड़ों की लकड़ियों की काफी मांग है.

आजकल इनका उत्पादन बहुत कम किया जाता है. ऐसे में अगर आप खाली पड़ी भूमि में पेड़ लगाते हैं, तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बता दें कि इससे सालभर में लाखों रुपए की कमाई की जा सकती हैं. हालांकि, इसमें काफी लंबा समय लगता है.

अदरक लहसुन पेस्ट उत्पादन का व्यवसाय (Ginger Garlic Paste Production Business)

अधिकतर घरों में खाना बनाते समय अदरक लहसुन का पेस्ट इस्तेमाल किया जाता है. यह पेस्ट काफी लोकप्रिय है, इसलिए इसका व्यवसाय बहुत अधिक मुनाफ़ा देता है. इसको सिर्फ 50 हजार रुपए की लागत में शुरू किया जा सकता है. बता दें कि इस व्यवसाय में पिसाई के लिए एक छोटी सी मशीन लगानी पड़ती है. इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए से शुरू होती है. यह व्यवसाय आपको बहुत अच्छी कमाई देगा.

English Summary: people from rural areas start 7 businesses with farming
Published on: 02 April 2020, 04:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now