सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के बाद से बांस से बने उत्पाद काफी लोकप्रिय हो गए हैं.आजकल लोग बांस से बनी चीजों को खूब पसंद कर रहें है. जैसे - बांस से बनी बोतल, कप-प्लेट, चम्मच, कांटा, कटोरी, थाली और स्ट्रॉ आदि की डिमांड देश से लेकर विदेशों में भी बढ़ रही है. अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहें है तो ये कमाई का एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है. इसके लिए आप मुद्रा लोन के तहत भी लोन ले सकते हैं.
बांस की बोतल व बर्तन बनाना
सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होने के बाद से बाजार में बांस से बने उत्पादों की डिमांड बढ़ गई है. खादी ग्रामोद्योग ने बांस की बोतल तैयार करनी शुरू कर दी है और ये खूब बिकी भी.
खादी ग्रामोद्योग आयोग
खादी ग्रामोद्योग आयोग, शहद जैसे कुटिर उद्योगों के साथ -साथ अब बांस उद्योग (Bamboo Industry) को भी आगे बढ़ा रहा है. यह आयोग बांस मिशन के तहत लोगों को बांस से बने सामान को तैयार करने की ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है. इसके साथ ही काम शुरू करने के लिए लोन दिलवाने में भी मदद कर रहा है.
यहां मिलेगी ट्रेनिंग
अगर आप 750ml बांस की बोतल की खरीदते हो तो बाजार में उसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होती है. बाजार में इस बोतल की खूब मांग बढ़ रही है. बास से बनी चीजों को बनाने की ट्रेनिंग आप राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट nbm.nic.in से भी प्राप्त कर सकते हैं.
कितनी आती है लागत
बांस उद्योग में कई चीजें है जिनका व्यवसाय आप शुरू कर सकते हो. बांस सम्बंधित काम को शुरू करने की अलग -अलग लागत होती है. मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, अगर आप बांस के आभूषण बनाने की यूनिट शुरू करना चाहते हो तो उसकी लागत 15 लाख रुपए तक आती है. अगर आप अगरबत्ती यूनिट शुरू करना चाहते हो तो उसकी लागत 20 लाख रुपए तक आती है.
इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आप मध्य प्रदेश की बेंबू मिशन के इस लिंक apps.mpforest.gov.in/MPSBM/ से प्राप्त कर सकते है.