वर्तमान समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, क्योंकि समय के साथ–साथ लोगों के खर्चे भी बढ़ते जा रहें हैं, इसलिए लोग कमाई के भी दो साधन ढूंढ रहें हैं, ताकि खर्चे पूरे होने के साथ- साथ थोड़ी बचत भी की जा सके. इसलिए लोग ऐसे छोटे बिजनेस (Small Business) ढूंढते हैं जिसमें वे कम निवेश में ज्यादा पैसा कमा सकें. तो आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे ही एक बिजनेस (Business) के बारे में बतायेंगे. जिससे आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकेंगे. तो आइये जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से....
अगर आपके पास अपनी खाली जमीन जैसे प्लॉट, मकान है, तो आप किसी भी कंपनी के मोबाइल टावर (Mobile Tower) अपनी जमीन या छत्त पर लगवाकर घर बैठे- बैठे 50 से 60 हजार रुपये तक महीना कमा सकते हैं.
मोबाइल टावर लगाने के लिए क्या चाहिए (What is require to install a mobile tower)
-
अगर आप भी मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास खाली जमीन होनी चाहिए.
-
आपकी ये जमीन घनी आबादी क्षेत्र से दूर होनी चाहिए.
मोबाइल टावर लगाने के लिए रखें इन जरूरी बातों का ध्यान (Keep these important things in mind for installing mobile tower)
इसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है जिसके बाद कंपनियां ये टावर लगवाने के लिए आपके एरिया में मोबाइल टावर की जरूरत है या नहीं, या फिर आपका एरिया घनी आबादी से दूर है या नहीं. ये सब चीजें अच्छी तरह से वेरीफाई करती हैं. उसके बाद ही आपका आवेदन कंपनी द्वारा स्वीकार किया जाता है. जिसके बाद आप अपनी जगह पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं.
मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनियां (Companies installing mobile towers)
GTL Infrastructure http://www.gtlinfra.com/
ATC Tower http://www.atctower.in/en/index.htm
Indus Tower https://www.industowers.com/
Bharti Infratel http://www.bharti-infratel.com/
फर्जी फोन कॉल से रहें सतर्क (Beware of fake phone calls)
अगर आपके पास मोबाइल टावर लगाने वाली किसी कंपनी का फोन कॉल आता है और वे आप से पैसे की मांग करते हैं तो वह पूरी तरह से फर्जी है. क्योंकि मोबाइल टावर लगवाने वाली कोई भी कंपनी जमीन देखने के बाद ही एग्रीमेंट करती है. इसके लिए आपको कंपनी रेंट भी देती है. जोकि 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकता है.
मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? (How can I apply for installation of mobile tower?)
-
मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी से संपर्क करना होगा.
-
इन कंपनियों से आप हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल आईडी द्वारा संपर्क कर सकते हैं या फिर इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
-
इसके आवेदन के दौरान आपको अपनी प्रॉपर्टी का नाम, प्रॉपर्टी का प्रकार समेत पूरी जानकारी देनी होगी. जिसके बाद कंपनी आपसे खुद संपर्क कर, बाकि जानकारी प्राप्त कर लेगी