Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि Mandi Bhav: गेहूं की कीमतों में गिरावट, लेकिन दाम MSP से ऊपर, इस मंडी में 6 हजार पहुंचा भाव IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 1 March, 2022 5:50 PM IST
Is Fish Farming is Profitable Business in India?

मछली पालन (Fish Farming) में कई प्रकार के व्यवसाय शामिल होते हैं. लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं की इसके लिए बड़ी जगह होनी चाहिए जबकि ऐसा नहीं है. मछली पालन के लिए हमेशा पानी की एक बड़ी मात्रा की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कई प्रजातियों के लिए मछली फार्म घर के अंदर या बाहर होता है जिससे कई किसान खेती के अलावा इस व्यवसाय (Fish Farming Business) को अपनाने लगे हैं.

छोटे पैमाने पर कैसे शुरू करें मछली पालन (How to start small scale fish farming)

सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि आप वही मछली पालिये जिससे आपको कम लागत में अधिक मुनाफा मिल सके. यानी आप एक ही मछली फार्म (Fish Farm) में कई तरह की मछलियों को जल में पाल (Multiple Fish Farming) सकते हैं.

बता दें कि मछली पालन के प्रकार और आपके द्वारा चुनी गई मछली की प्रजातियों (Fish Species) के आधार पर ही आपका अच्छा मुनाफा तय होता है. अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि मछली फार्म क्या है और इसे छोटे पैमाने पर कैसे शुरू (How to start small scale fish farming) कर सकते हैं.

क्या है मछली फार्म और इसकी ख़ासियत (What is fish farm and its specialty)

  • फिश फार्म एक ऐसी जगह है जहां मछलियों को कृत्रिम रूप से पाला (Artificial rearing of fish) और बढ़ाया जाता है.

  • समग्र मछली पालन (Holistic fish farming) का एक प्रकार हो सकता है. इस प्रकार के मछली पालन में एक ही तालाब में मछलियों की पांच या छह प्रजातियां पाली जाती हैं.

  • मत्स्य पालन जलीय कृषि का हिस्सा है. एक्वाकल्चर (Aquaculture) में बढ़ते क्रस्टेशियंस और मोलस्क (Crustaceans and Mollusks) भी शामिल हैं.

  • आने वाले कुछ समय में मछली को समुद्री भोजन (Sea Food) में सबसे ज्यादा खाने वाला जलिये जीव माना जायेगा.

  • आपको यह भी बता दें कि पहले से ही, लोगों द्वारा हर साल खाई जाने वाली 30% मछलियों को पाला जाता है.

  • खेती की तुलना में मछली पालन का व्यवसाय (Why Fish Farming is Growing Fast) 3 गुना की दर से बढ़ रहा है जिससे लोगों को अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है.

  • मछली फार्म (Fish farm) तालाबों, कुंडों या टैंकों (ponds, cisterns or tanks) में पिंजरों व जाल के साथ बनाया जाता हैं.

  • मछली फार्म लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं.

इंडोर व आउटडोर फिश फार्मिंग कैसे करें, कौनसा है अच्छा बिज़नेस मॉडल (How to do indoor and outdoor fish farming, which is a good business model)

  • मछली को ऑक्सीजन, ताजे पानी और भोजन की आवश्यकता होती है.

  • यदि आप पहले से ही मौजूदा तालाबों के साथ जमीन के मालिक हैं तो आप यह उसी में शुरू कर सकते हैं. लेकिन मौजूदा तालाब हमेशा सबसे अच्छा विकल्प नहीं होते हैं, क्योंकि वे अक्सर बहुत गहरे होते हैं. इससे मछली पकड़ने में दिक्कत होती है.

  • इसलिए कोशिश कीजिये की तालाब प्रणाली 4 से 6 फीट से अधिक गहरी नहीं होनी चाहिए और जल निकासी योग्य होनी चाहिए.

  • इंडोर सिस्टम (Indoor System for Fish Farming) बची हुई मछली और शिकार जैसी संभावित समस्याओं को खत्म करता है.

  • इनडोर के साथ इष्टतम पानी की गुणवत्ता बनाए रखना आसान है क्योंकि आप बाहरी तत्वों के अधीन नहीं हैं.

  • इसमें तापमान को नियंत्रित करना भी आसान है.

  • कुछ मछलियों को पानी काफी गर्म पसंद होता है.

मछली पालन के लिए बुनियादी जरूरतें (Basic requirements for fish farming)

ऑक्सीजन - चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर, आपको वाटर रीसर्कुलेटिंग या वातन प्रणाली की आवश्यकता होती है. आप प्रत्येक टैंक या तालाब के लिए एक वातन प्रणाली जरूर अपनाएं.

पानी - आपको प्रति सतह पानी में कम से कम 15 गैलन प्रति मिनट की आवश्यकता होती है. निश्चित करें की जब भी पानी बदले वह साफ़ और ताज़ा हो.

भोजन - वाणिज्यिक चारा, छर्रों या मछली भोजन आजकल आसानी से उपलब्ध हैं.

मछली पालन शुरू करने में कितना आता है खर्च (How much does it cost to start a fish farming)

मछली पालने के लिए इनडोर और आउटडोर सेट (Indoor & Outdoor Setup for Fish Farming) अप के बीच लागत अलग-अलग होती है. तालाब बनाने में $3,000 और $10,000 के बीच खर्च हो सकता है. वहीं इंडोर टैंक बनाने में आपको $1,000 से $3,000 तक खर्चा आता है.

English Summary: Fish Farming, how to start small business of fish farming
Published on: 01 March 2022, 05:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now