जैसा की आप सब लोग जानते हैं सरकार की तरफ से देश के किसानों और सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की नई-नई योजनाएं बनाई जाती है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके. इस प्रयास के लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर हर एक कोशिश को पूरा करने में जुटी रहती है. इसी के चलते सरकार किसानों को मछली पालन व्यवसाय (fish farming business) के लिए बढ़ावा दे रही है. तो आइए मछली पालन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है मछली पालन व्यवसाय?
अगर आप खेती के साथ मछली पालन का व्यवसाय शुरू करते हैं और साथ ही इस व्यवसाय के लिए आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं, तो आप मात्र 6 से 8 महीने में मछली पालन के बिजनेस से लगभग 20 लाख रुपए तक लाभ कमा सकते हैं. इस विषय में भोपाल के रहने वाले किसान अभय मिश्रा का कहना है, कि उन्होंने मछली पालन विभाग (fisheries department) भोपाल के मार्गदर्शन के अनुसार अपने खेत के आधा हेक्टेयर में दो तालाब का निर्माण करवाया. जिसमें से एक तालाब में लगभग 3.75 लाख कार्प का संचयन किया. जिसका उत्पादन करीब 40 टन हुआ और वहीं दूसरे तालाब में 60 हजार पंगेशियस का मत्स्य बीज संचयन (fish seed harvesting) किया. जिसका उत्पाद 52 टन हुआ. मछलियों के आहार के लिए उच्च प्रोटीन युक्त 95 टन फ्लोटिंग फिश फीड का उपयोग किया था. अब अगर देखा जाए तो मैंने मछली पालन से मात्र 6 से 8 महीने में 20 लाख रुपए तक मुनाफा कमा है.
ऐसे करें तालाबों का निर्माण (Make ponds like this)
सबसे पहले आप अपनी जमीन पर उच्च घनत्व से मत्स्य बीज का संचयन करे और फिर पर आधुनिक वाटर फिल्टर (modern water filter) का उपयोग करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी जल क्षमता एक लाख लीटर प्रति घंटा है. तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए रिएक्शन पंप, ऐरो ट्यूब लगाए. मछली पालन विभाग से समय-समय पर इससे जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करें. इस प्रकार से आप कम समय में मछली पालन के लिए तालाब का प्रबंधन कर सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
मछली पालन के लिए योजना (plan for fish farming)
मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) बनाई हुई है. कई किसान भाई इस योजना से जुड़कर मछली पालन (Fisheries) से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सरकार की इस योजना में किसानों को लगभग 75 प्रतिशत तक आर्थिक मदद की जाती है. अगर देखा जाए तो सरकार की इस योजना में 50 प्रतिशत मदद केंद्र सरकार और बाकी 25 प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा की जाती है.
आपको प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में तालाब, हैचरी, खाने की मशीन, क्वालिटी टेस्टिंग लैब के लिए सुविधाएं दी जाती है. साथ ही इस योजना में मछली के संरक्षण रखने के लिए भी व्यवस्था दी जाती है.
ऐसे लें मछली पालन के लिए लोन (Take loan for fish farming like this)
मछली पालन व्यवसाय के लिए लोन आपको अपने नजदीकी मत्स्य पालन विभाग से संपर्क करना होगा. इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा और साथ ही आप इसके लिए अपनी किसी भी नजदीकी सरकारी बैंक से भी लोन ले सकते हैं. आप प्रधानमंत्री मत्स्य योजना (Prime Minister's Matsya Yojana) के तहत सरकार से इस बिजनेस के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.