आजकल एटीएम मशीन का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. हर सड़क किनारे एटीएम मशीन लगाए जा रहे हैं, जिनके द्वारा 24 घंटे पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. मगर क्या आपको पता है कि एटीएम मशीन से जिनती आसान से पैसा निकाला जा सकता है, उतना आसानी से पैसा कमाया भी जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी जमीन पर एटीएम मशीन लगवानी होगी. अगर आपके पास खाली जमीन है, तो वहां एटीएम लगवा सकते हैं. यह पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है. हमारे देश में कुछ कंपनियां हैं, जो एटीएम मशीन लगाती हैं. आइए आपको एटीएम मशीन लगवाने की पूरा जानकारी देते हैं.
एटीएम मशीन के लिए जगह (Place for ATM machine)
अगर आपके पास खाली जमीन पड़ी हैं, तो आप इसका उपयोग एटीएम मशीन लगवाकर सकते हैं. मगर खाली जमीन 50 से 80 स्क्वायर फुट, ग्राउंड फ्लोर और पार्किंग वाली होनी चाहिए. इसके अलावा जगह भीड़-भाड़ वाली होनी चाहिए.
एटीएम मशीन लगवाने के लिए निवेश (Investment to get an ATM machine)
इसमें ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती हैं, लेकिन आपको बैंक को प्रतिमाह मेंटीनेन्स, कैश होल्डिंग और होल्डिंग चार्ज के रूप में कुछ फीस जमा करनी होगी.
एटीएम मशीन लगाने के लिए लीज एग्रीमेंट (Lease agreement for installation of ATM machine)
एटीएम मशीन लगाने से पहले बैंक जमीन के मालिक से एक लीज एग्रीमेंट पर साइन कराता है. इसके तहत अवधि तय की जाती है. जब यह अवधि ख़त्म होती है, तो फिर से रिन्यू कराना होता है. इसके अलावा एग्रीमेंट में बाकी सभी ज़रूरी बातें तय की जाती हैं.
एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवश्यकताएं (Requirements for installing ATM machine)
-
जहां एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं, वहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई रहनी चाहिए.
-
आप 1 किलोवाट का परमानेंट बिजली का कनेक्शन करा सकते हैं.
-
एटीएम मशीन वाली जगह पर कम से कम रोजाना 100 ट्रांसक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
-
एटीएम लगवाने वाली जगह पक्की होनी चाहिए.
-
जमीन के 100 मीटर के दायरे में अन्य किसी भी बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.
-
जमीन के आस-पास वाली जगह साफ होनी चाहिए.
-
आपको अथॉरिटी से एनओसी प्राप्त करना होगा.
-
एटीएम के बाहर एक रोलिंग शटर लगवाना होगा.
-
आवेदन के समय जमीन का हर तरफ से फोटो और वीडियो बनाना होगा.
एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनियां (ATM machine companies)
-
टाटा इंडिकैश एटीएम (http://www.indicash.co.in/)
-
मुथूट एटीएम (http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html)
-
इंडिया वन एटीएम (https://india1atm.in/rent-your-space/)
एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन (Application for installation of ATM machine)
अगर आप अपनी खाली जमीन पर एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा. इसको भरकर जमा करना होगा. इस फॉर्म में जमीन समेत अन्य जानकारी पूछी जाती है. इसके साथ ही कुछ दस्तावेज, फोटो और वीडियो की मांग की जाती है. वह भी अपलोड करना ज़रूरी होता
एटीएम मशीन लगवाने से लाभ (Benefits of installing ATM machine)
अगर आप जमीन पर एटीएम मशीन लगवाते हैं, तो इस तरह आप 2 तरीके से पैसा कमा सकते हैं. पहला यह कि जब आप अपनी जगह को किराए पर देते हैं, तो कंपनी आपको हर महीने किराया देगी. दूसरा यह कि जब आप अपनी जगह को किराए पर दे रहे हैं, तो वहां जितने भी ट्रांजेक्शन किए जाएंगे, आपको उसके हिसाब से कमीशन दिया जाएगा.