अगर गांव या शहर में आपका अपना बड़ा घर है और घर की छत खाली पड़ी है, तो आप इसका उपयोग करके घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. खास बात है कि इसमें किसी तरह का निवेश भी नहीं करना है. बस आपको अपने घर की छत किराए पर देनी है और मुनाफ़ा कमाना है. मगर आपका घर ऐसी जगह होना चाहिए, जहां से मेन रोड अच्छी तरह दिखता हो.
मोबाइल टावर लगवाकर कमाएं पैसा
अगर आपके घर की छत खाली पड़ी है, तो आप उस पर मोबाइल कंपनियों का टावर लगवा सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको हर महीने किराया देगी. हालांकि, इसके लिए आपको आस-पास के लोगों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा. इसके साथ ही स्थानीय नगर निगम से भी अनुमति लेनी होगी. बता दें कि आजकल कॉल ड्रॉप की समस्या काफी बढ़ गई है, इसलिए सरकार की तरफ से टावर लगाने के नियमों को सरल किए गए हैं. इस तरह आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: गाय के गोबर से राखी बनाने का बिजनेस देगा हजारों रुपए का मुनाफ़ा, सिर्फ 5 हजार की लागत में ऐसे करें शुरू
होर्डिंग्स लगवाकर कमाएं मुनाफ़ा
अगर आपका घर ऐसी जगह है, जहां से मेन रोड आसानी दिख जाता है, तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स लगवा सकते हैं. इससे बहुत अच्छी कमाई हो सकती है. हर शहर में एडवरटाइजिंग एजेंसी होती हैं, जो आउटडोर एडवरटाइजिंग का काम करती हैं. ऐसे में आप इन एजेंसी से संपर्क करके अपनी छत पर होर्डिंग लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको सचेत रहना होगा, साथ ही जांचना होगा कि एजेंसी के पास क्लीयरेंस हैं या नहीं. अगर नहीं है, तो आप के खिलाफ सरकारी कार्रवाई भी हो सकती है. होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी और लोकेशन के आधार पर दिया जाता है. इस तरह आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.
उपयुक्त आइडिया भी एक तरह के बिजनेस हैं, जिसमें आपको अपने घर की छत किराए पर देनी है, साथ ही लगवाए गए मोबाइल टावर और होर्डिंग्स की देखभाल करनी है. इससे आप सालाना लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Unique Business Ideas: हर महीने लाखों रुपए कमाने के लिए शुरू करें ये नया बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद