महामारी के बाद अगर बदलते हालात को दखें तो बहुत कुछ में बदलाव आया है. भारत में बड़े पैमाने पर लोगों ने अपनी नौकरी के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई है. अगर आप भी अपनी नौकरी से खुश नहीं है और उसे छोड़ अगर आप कुछ और शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया देने वाले हैं.
अगर आप योजनाबद्ध और नियमित ढंग से इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो ज्यादा संभावना है कि आपका ये बिजनेस आपको जरुर मुनाफा दिलाएगा. इस बिजनेस के जरिए आप हर साल लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं.
इसमें आपको मखाना की खेती करके उसे बाजार में बेचना है. मार्केट में मखाना की काफी मांग है. वही अगर आप बिहार के मधुबनी से हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस किसी सोने की मुर्गी से कम नहीं है. ऐसा इस लिए क्यूँ की वहां के मखाने को सरकार द्वारा GI Tag जो मिल गया है. वहीँ आप मखाना का सेवन हर सीजन में किया जाता है. इसे शहर, गांव हर जगह पर खाया जाता है. मखाना की सबसे ज्यादा खेती बिहार के कुछ जिलों में की जाती है. अगर आप बिहार में रहते हैं और इसकी खेती करते हैं, तो सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी भी मिलेगी. तो आइये जानते हैं इस खास बिजनेस आइडिया के बारे में -
अगर आप मखाना की खेती 1 हेक्टेयर भूमि पर करते हैं, तो इसमें औसतन 97 हजार रुपये तक की लागत आएगी. वहीं अगर आप बिहार के निवासी हैं, तो आपको इस खेती की शुरुआत करने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी.
मखाना की खेती के लिए आपको बीज खरीदने की चिंता भी नहीं करनी होगी. बीज आपको आसानी से पिछली फसल से मिल जाएंगे. इस खेती में आपका सबसे ज्यादा पैसा मजदूरी पर खर्च होगा.
ये भी पढ़ें: Business Idea: अभी शुरू करें समय के साथ डबल कमाई देने वाला ये बिजनेस, जानिए कैसे?
इस फसल की खेती में आपको मेहनत और देखरेख दोनों करने की जरूरत होगी. अकेले इस फसल की खेती करना काफी मेहनत भरा कार्य हैं. इसमें आपको मजदूरों की सहायता लेनी होगी. एक बार फसल तैयार होने के बाद आप इसे बाजार में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. मखाना के अलावा स्थानीय बाजार में उसके डंठल और कंद की भी काफी मांग रहती है. आप उसे भी बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. मखाना की खेती से आप आसानी से साल में 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर लेंगे.
इसमें ना अधिक निवेश करने की आवश्यकता है और ना ही अधिक हर्जाना भरने की कोई चिंता. इसलिए बिना हिचक आप इसे कर सकते हैं. यह आपके आने वाले कल को भी सुरक्षित करने में आपकी मदद करेगा.