अगर आप खेती बाड़ी के काम में रूचि रखते हैं और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको खेती से जुड़ा एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे हैं जिसे करके आप लाखों रूपए कमा सकते हैं
दरअसल, इस लेख में हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
हम लहसुन की खेती की (Garlic Cultivation) बात कर रहे हैं. इसकी खेती से आपको पैदावार भी अच्छी मिलेगी साथ ही कम निवेश में लाखों रूपए का मुनाफा भी कमा सकते हैं. आइये जानते हैं लहसुन की खेती से जुडी कुछ जरुरी बातें.
लहसुन की खेती के समय कुछ ध्यान रखने वाली बातें (Some Things to keep in Mind While Growing Garlic)
-
लहसुन की खेती के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना उचित माना जाता है.
-
लहसुन की खेती मेड़ बनाकर की जाती है.
-
लहसुन की खेती के लिए मिटटी में जल निकासी अच्छी होनी चाहिए.
-
लहसुन की बुवाई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है.
-
लहसुन की फसल 5- 6 महीने में पककर तैयार हो जाती है.
-
लहसुन की खेती उसकी कलियों द्वारा की जाती है.
लहसुन की खेती से कितनी होती है पैदावार (How Much Does The Cultivation of Garlic Yield)
-
लहसुन की खेती में पैदावार की बात करें, तो एक हेक्टेयर में 120 – 150 क्विंटल लहसुन की उपज प्राप्त होती है
-
वहीँ इसकी बुवाई की प्रक्रिया (Garlic Sowing Process) की बात करें तो एक हेक्टेयर खेत में करीब 5 क्विंटल तक लहसुन की कलियां लगायी जाती है.
-
लहसुन के बीज आसानी से बाज़ार में उपलब्ध हो जाते हैं.
लहसुन की खेती से कितना होगा मुनाफा (How Much Profit Will Be Made From The Cultivation of Garlic)
लहसुन की खेती (Garlic Cultivation) एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यदि हम इसकी खेती में निवेश की बात करें, तो लहसुन के बीज की कीमत एवं इसकी खेती में लगभग 1 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से निवेश करना होता है
जिसमें एक हेक्टेयर से आपको औसतन 130 क्विंटल लहसुन की पैदावार मिल सकती है. वहीँ बात करें इसके भाव की तो बाजार में इसका भाव 35 – 50 रूपए प्रति किलो है.
ऐसे ही कृषि क्षेत्र से जुडी सभी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.