देश में कई लोग नौकरी छोड़कर कोई नया बिजनेस करने की सोचते हैं. लेकिन सही गाइडेंस नहीं मिलने के चलते उन्हें मायूस होना पड़ता है. अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा देने वाले किसी कारोबार की तालाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आप बैग का बिजनेस करके हर रोज बढ़िया कमाई कर सकते हैं. तो आइये, उनके किस्म और फायदे पर एक नजर डालें.
पेपर बैग का बिजनेस
भारत में पॉलीथिन बैन होने के कारण बाजार में पेपर बैग की मांग काफी बढ़ गई है. मॉल, सब्जी मार्केट और किराना सहित तमाम दुकानों पर पॉलीथिन की जगह पेपर बैग ने ले ली है. यह आसानी से सभी जगहों पर देखने को मिल जाता है. छोटे लेवल पर इसका बिजनेस करके आप जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. वैसे तो आप पेपर बैग को अपने घर पर हाथों से भी बना सकते हैं. उसमें खर्च तो कम आएगा लेकिन समय की ज्यादा बर्बादी होती है. ऐसे में बाजार में कई तरह की मशीनें उपलब्ध हैं, जो फटाफट पेपर बैग तैयार कर सकती हैं. ये मशीन एक मिनट में 100-200 बैग बनाने की क्षमता रखती हैं. इस बिजनेस के लिए कई तरह के कच्चे मटेरियल लेने पड़ते हैं. जिनमें सफेद पेपर रोल, कलर इंक और विभिन्न टैग्स शामिल हैं. वहीं, पेपर मशीन को जोड़कर इस बिजनेस को शुरू करने में करीब 1.50-2 लाख रुपये का खर्च आता है. अगर कमाई की बात करें तो एक पेपर बैग बनाने में चार रुपये खर्च होते हैं. वहीं, बाजार में ये 4.50 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिकते हैं. इसमें फायदा आपके मार्केटिंग के ऊपर निर्भर है. फिर भी, इस बिजनेस से आप कम से 50 हजार रुपये हर महीने कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 से 6 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
नॉन वोवन बैग का बिजनेस
देश में आजकल नॉन वोवन बैग भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. इसे बनाकर भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. इस बैग को बेहद पतले कपड़ों से बनाया जाता है. नॉन वोवन बैग बनाने के लिए बाजार में मशीन उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत कम से कम दो लाख रुपये है. सारा सेटअप करने के बाद ये बिजनेस छोटे लेवल पर तीन लाख के खर्च में शुरू हो सकता है. वहीं, कुछ लोग घर पर अपने हाथ से भी इस तरह के बैग का निर्माण करके मशीन का सारा कॉस्ट बचा सकते हैं. इसे मशीन से बनाने में किलो के हिसाब से 130 रुपये का खर्च आता है. वहीं, बाजार में थोक के भाव से ये बैग 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं. इसी तरह, आप हर रोज 100 किलो बैग बेचकर 2000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. मशीन रोज 500-600 किलो बैग बनाने में सक्षम है.
कैरी बैग का बिजनेस
कैरी बैग में थोड़ा भारी सामान रखे जाते हैं. इसे भी मशीन के माध्यम से तैयार किया जाता है. छोटे लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करने में करीब चार लाख रुपये का खर्च आता है. एक बैग के प्रोडक्शन में करीब 17 रुपये लग जाते हैं. इसपर बचत केवल 50 पैसे होती है. थोक में इस कैरी बैग को बेचकर रोजाना दो से तीन हजार रुपये की कमाई की जा सकती है. इसके अलावा, अगर मार्केटिंग सही हुई तो इससे अधिक मुनाफा भी हो सकता है.