स्वनिगमित पंचायत कार्यशाला
ये कोई नई बात नहीं है कि किसानों में जानकारी का अभाव है. जानकारी के इस अभाव को दूर करने के लिए सीएफएम (COMMUNITY FRIENDLY MOVEMENT) और वॉल्डेन एग्री इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने कृषि जागरण पत्रिका के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक किसान कार्यशाला का आयोजन किया.
कंपनी ने किसानों की लागत एवं कृषि से जुड़ी सारी जानकारियों को किसानों तक पहुंचाया. किसान किस प्रकार खेती की लागत को कम कर सकते है एवं उसके उत्पाद को विक्रय करने की भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 40 से भी अधिक पंचायत प्रतिनिधिउपलब्ध रहे जिनको कम्पनी की तरफ से पंचायत लेबल डिस्ट्रीब्यूटर बनाये गए.
कृषि जागरण ने इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के तौर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. सीएफएम पूरे प्रदेश में इस तरह के 700 कार्यक्रम आयोजित करेगी. कृषि जागरण सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगा. ज्ञात रहे इस कार्यक्रम के लिए कृषि जागरण और सीएफएम के मध्य एक करार हुआ था जिसमें साझा कार्यक्रम को आयोजित करने पर चर्चा हुई थी. अब दोनों संस्थाए एक साथ मिलकर किसानों तक सूचना पहुँचाने का काम कर रही है.
Comments