इस साल होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जा रहा है. यह रंगों का त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के लोगों बहुत धूमधाम से मानते हैं. होली का त्योहार मुख्य तौर पर बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. इसके साथ ही नाच गाकर पर्व को मनाते हैं. कुछ दिनों में होली आने वाली है. ऐसे में आप मैसेज के जरिए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ अलग अंदाज में हैप्पी होली (Happy Holi) विश के मैसेज लेकर आए हैं.
अन्याय व अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का
संदेश देने वाले होली पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं
हे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइंया सदा पूरे जन में,
होली पर यही कामना है मेरी,
सुख शांति हो मेरे देश के कण कण में।
पिचकारी से रंगों की बौछार,
उड़ती गुलाल का गुबार,
और सब पर बरसता अपनों का प्यार,
यही है यारो होली का त्योहार
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
आपको मिले आशीष प्रभु का,
रहो सदा खुशियों में मगन,
आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो होली का यह पर्व
खुदा कर हर दिन चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए.
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहरबान होकर आए.
खा के गुजिया पी के भंग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग.
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलेंगे हम होली आज तेरे संग.
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन होली की शुभकामनाएं
सब रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियां बहाई है.
कर देंगे सबके चेहरों को लाल,
होली की ऐसी खुमारी छाई है.
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए,
क्योंकि सबसे सतरंगी होली आई है.