अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें ताकि आप नीचे दी गई नौकरी में अप्लाई कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें. बता दें कि आप सरलता से एक लिंक के माध्यम से अपने घर बैठे इन नौकरियों में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. तो आइए अब इन नौकरियों (Jobs) के बारे में थोड़ा जानते हैं..
IGNOU Recruitment 2023
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट (JAT) के कई पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा इग्नू भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू हो गई है, जो 20 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी. इस भर्ती में इग्नू कनिष्ठ सहायक सह टाइपिस्ट (JAT) के कुल 200 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 83 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 पद, अनुसूचित जाति के लिए 29 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 12 पद शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
HPSC SDAO recruitment 2023
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसरों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है. चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 142400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
APSC Recruitment 2023
असम लोक सेवा आयोग ने असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के 84 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. घोषित कुल पदों में से 79 सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) और 05 सहायक प्रबंधक (सिविल) पद के लिए हैं. आवेदन करने की तिथि 05 अप्रैल है और इसकी अंतिम तिथि 04 मई 2023 है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं.
ये भी पढ़ें: कृषि विभाग में निकली सरकारी नौकरी, वेतन 1.42 लाख रुपए प्रति माह
बिहार पुलिस के 7808 पदों पर होगी भर्ती
बिहार गृह विभाग द्वारा नोटिस के मुताबिक, बिहार पुलिस की आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (Bihar police Emergency response and cooperation system) के लिए 7808 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत कई पद शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए इस साइट पर विजिट करें.