Top 5 Electric Rickshaw: भारत में बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा की काफी लोकप्रियता है. इलेक्ट्रिक रिक्शा हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बन गए है. देश में सार्वजिनक परिवहन के रूप में बैटरी रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है. छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सीटी में अधिकतर लोग बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा में ही सफर करना पसंद करते हैं. अगर आप कम लागत में खुद का कारोबार शूरु करना चाहते हैं, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक रिक्शा की जानकारी लेकर आए हैं.
एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा (SN Solar Energy New Passenger E Rickshaw)
एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा में आपको 48 Kwh बैटरी क्षमता वाली BLDC Geared मोटर आती है, जो चढ़ाई वाली रास्तों पर भी इस रिक्शा को आसानी से चलने के लिए पर्याप्त बनाती है. कंपनी ने अपने इस बैटरी रिक्शा की स्पीड 25 KMPH रखी है. इस एसएन सोलर ई रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 722 किलोग्राम है.
कंपनी ने अपने इस रिक्शा को 2150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है और इसमें Drum ब्रेक्स दिए गए है. इसमें 1 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस रिक्शा में आपको Driver + 5 Passenger सीट आती है. भारत में एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 58 हजार से 63 हजार रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 1 घंटे के चार्ज में 200 KM चलता है यह स्कूटर, जानें इसके फीचर्स, कीमत और रेंज
जीकोन सुपर डीलक्स ई रिक्शा (Gkon Super Deluxe E Rickshaw)
जीकोन सुपर डीलक्स ई रिक्शा में पावरफुल मोटर आती है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे पर्याप्त बनाती है. कंपनी ने अपने इस पैसेंजर व्हीकल की 25 KMPH रखी है. इस जीकोन इलेक्ट्रिक रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 400 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस बैटरी रिक्शा को 2155 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. जीकोन कंपनी ने अपने इस ई रिक्शा में सुरक्षा के लिए Drum ब्रेक्स दिए गए है.
कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में 1 Forward +1 Reverse गियरबॉक्स आता है. इस जीकोन सुपर ट्रैक्टर में Driver + 4 Passanger के लिए सीट आती है. भारत में जीकोन सुपर डीलक्स ई रिक्शा का एक्स शोरूम प्राइस 59 हजार से 64 हजार रुपये है.
गायत्री इलेक्ट्रिक 850 वॉट बैटरी ऑपरेटेड ई रिक्शा (Gayatri Electric 850 Watt Battery Operated E Rickshaw)
गायत्री इलेक्ट्रिक 850 वॉट बैटरी ऑपरेटेड ई रिक्शा में 31 Kwh बैटरी क्षमता वाली शक्तिशाली मोटर आती है, जो शानदार परफॉर्मेंस देती है. कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में 25 KMPH स्पीड आती है. गायत्री कंपनी का यह इलेक्ट्रिक रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 450 किलोग्राम है. कंपनी का यह बैटरी रिक्शा 2140 MM व्हीलबेस के साथ आता है.
इस गायत्री ई रिक्शा में काफी अच्छे ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक रिक्शा 5 से 6 घंटे में फुल चार्च हो सकता है. इसमें Driver + 5 Passenger के लिए सीट आती है. भारत में गायत्री इलेक्ट्रिक 850 वॉट बैटरी ऑपरेटेड ई रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 61 हजार से 66 हजार रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 3595 सीसी में 75 HP का महाबली ट्रैक्टर, जो है खेती के लिए एक दम परफेक्ट
सारथी डीएलएक्स ई रिक्शा (Saarthi DLX E Rickshaw)
सारथी डीएलएक्स इलेक्ट्रिक रिक्शा में आपको Electric motor 1000 Watts मोटर देखने को मिल जाती है, जो शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसे पर्याप्त बनाती है. कंपनी का यह बैटरी रिक्शा सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चल सकता है. सारथी कंपनी का यह रिक्शा 25 KMPH की स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 650 किलोग्राम है.
इस सारथी ई रिक्शा में Drum ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह बैटरी रिक्शा 1 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक रिक्शा को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में Driver + 4 Passenger सीट आती है. भारत में सारथी डीएलएक्स ई रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 90 हजार से 1.00 लाख रुपये रखी गई है.
अतुल एलीट प्लस ई रिक्शा (Atul Elite Plus E Rickshaw)
अतुल एलीट प्लस ई रिक्शा में आपको 12 Kwh बैटरी क्षमता वाली Brushless DC Motor (BLDC) मोटर देखने को मिल जाता है. कंपनी के इस बैटरी रिक्शा में 25 KMPH की स्पीड आती है. इस अतुल ई रिक्शा का जीवीडब्ल्यू 699 KG है और इसकी पेलोड क्षमता 400 KG है. कंपनी का यह बैटरी रिक्शा सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चल सकता है.
इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में Drum ब्रेक्स आते हैं. कंपनी के इस बैटरी रिक्शा को आप 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. अतुल कंपनी का यह बैटरी रिक्शा Driver + 4 Passenger सीट के साथ आता है. भारत में अतुल एलीट प्लस ई रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख से 1.15 लाख रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 2050 KG लिफ्टिंग क्षमता में 58 HP ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
भारत के 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक रिक्शा से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक रिक्शा कौन-सा है?
Ans भारत का सबसे सस्ता एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा है, इसकी कीमत 58 से 63 हजार रुपये है.
Q.2 भारत का सबसे अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक रिक्शा कौन-सा है?
Ans सबसे अच्छी रेंज वाला सारथी डीएलएक्स ई रिक्शा है, इसे सिंगल चार्ज में 120 km तक चलाया जा सकता है.
Q.3 भारत का सबसे अधिक जीवीडब्ल्यू वाला इलेक्ट्रिक रिक्शा कौन-सा है?
Ans सबसे अधिक जीवीडब्ल्यू एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा का है, यह 722 किलोग्राम के GVW के साथ आता है.
Q.4 भारत का सबसे अधिक बैटरी क्षमता वाला इलेक्ट्रिक रिक्शा कौन-सा है?
Ans सबसे अधिक बैटरी क्षमता वाला एसएन सोलर एनर्जी न्यू पैसेंजर ई रिक्शा है, इसकी बैटरी कैपेसिटी 48 Kwh है.