वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों की जिंदगी तनाव भरी रहती है. कुछ लोग अपने काम को लेकर तनाव में रहते हैं, तो कुछ अपनी घर की कई जिम्मेदारियों (Responsibilities) से हमेशा तनाव में रहते हैं. व्यक्ति को तनाव किसी भी प्रकार का हो सकता है. इसे जल्द से जल्द खत्म करना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तनाव व अन्य कई तरह के कामों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में से एक रंगों के बारे में भी वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रंग हमारे जीवन में कितना प्रभाव डालते हैं. वास्तुशास्त्र की माने तो रंग तनाव को कम भी कर सकते हैं और बढ़ा भी सकते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में रंगों के माध्यम से तनाव को कम करना चाहते हैं, तो आइए इन आसान सी टिप्स से आप अपने तनाव को दूर कर सकते हैं....
लाइट ग्रे रंग (light gray color)
ग्रे रंग व्यक्ति के मस्तिष्क पर सीधे अपना प्रभाव डालती है. यह रंग बेहद सुखदायक होता है. अगर वास्तु की मानें, तो इस रंग के कपड़े पहने से मानसिक तनाव कम होता हैं. इसके अलावा रूम में ग्रे रंग की दीवार करने से भी आपको मानसिक शांति मिलती है.
हल्का गुलाबी रंग (light pink)
गुलाबी रंग को शांति और सौम्या का रंग माना जाता है. इस रंग के साथ होने से दिमाग शांत रहता है और कार्य में मन लगता है. तनाव भरी जिंदगी में यह रंग आपको प्यार का एहसास कराता है.
ये भी पढ़ेः वास्तु शास्त्र में इन 6 पौधों को घर में लगाना है अशुभ, लाते हैं नकरात्मक ऊर्जा के साथ कंगाली
लैवेंडर रंग (lavender color)
लैवेंडर रंग व्यक्ति के तनाव को कम करने के लिए बेहद मददगार साबित होता है. अगर व्यक्ति लैवेंडर रंग की चादर का उपयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से मन को शांति मिलती है और साथ ही आपको नया अनुभव का एहसास होता है.
नीला रंग (blue color)
नीला रंग को वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तनाव को कम करना और शरीर के रक्तचाप (body blood pressure) को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. साथ ही इस रंग के साथ होने से आपको शरीर को आराम मिलता है.