अगर आप त्योहार पर दोपहिया वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस’ कंपनी (Shriram City Union Finance Company ) अपने ग्राहकों को एक सुनहरा मौका दे रही है. दरअसल, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दोपहिया वाहन (Two Wheeler) खरीदने के लिए लोन की सुविधा प्रदान (Provide Loan Facility) कर रही है. यनि आप इस दशहरे दोपहिया वाहन अपने को घर ला सकते हैं.
लोन के लिए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म
बता दें कि कंपनी में लोन लेने की प्रतिक्रिया ऑनलाइन माध्यम (online media) से की जाएगी. ग्राहकों के लिए वाहन पर लोन लेने के लिए एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म (Digital Lending Platform) लॉन्च किया है. इसमें ग्राहक बिना कोई दस्तावेज जमा किए वाहन पर लोन की सुविधा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इस लोन का नाम E2L यानि एक्सप्रेस टू-व्हीलर लोन रखा गया है. वैसे बता दें कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कई सुविधाएं प्रदान करता है, जो आपकी सभी वित्तीय आवश्यकताओं के अनुरूप होंगे. इसके साथ ही दोपहिया वाहन खरीदने में आपकी मदद करेंगे.
दोपहिया वाहन पर कितना मिलेगा लोन (How Much Loan Will Be Available On Two Wheeler)
श्रीराम सिटी आपकी पसंद की बाइक की ऑन-रोड कीमत पर 100%* तक लोन की सुविधा दे रही है.
दोपहिया वाहन लोन पर कैसे लें लोन (How To Take Loan On Two Wheeler Loan)
-
आप इस दो पहिया वाहन को खरीदना चाहते है, तो आपको श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.shriramcity.in/loan-customer/pay-emi पर जाकर अप्लाई करना होगा .
-
इसके बाद अपनी इच्छानुसार गाड़ी का चयन करना होगा.
-
फिर सभी जरुरी फाइनेंस की जानकारी भरें .
-
इसके बाद इन-प्रिंसिपल मंजूरी पत्र के रूप में ऑनलाइन वाउचर दिखाई देगा.
-
इस तरह से आपके लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
दोपहिया वाहन लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required to take two wheeler loan )
-
आधार कार्ड
-
ग्राहक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड भी जमा कर सकते हैं.
-
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
दोपहिया वाहन पर लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility for taking loan on two wheeler)
-
टू-व्हीलर लोन अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 21 साल है.
-
आफ वेतनभोगी और स्व-नियोजित, दोनों लोग ऋण के लिए आवेद.न कर सकते हैं
-
आवेदक का कम से कम एक वर्ष से एक ही पता होना चाहिए.
-
वेतनभोगी आवेदक के लिए न्यूनतम कार्य अनुभव एक वर्ष है, जिसमें न्यूनतम वेतन रु। 12,000/प्रति माह है.
-
स्व-रोजगार के मामले में आवेदक को कम से कम दो साल के लिए एक ही व्यवसाय में होना चाहिए