घर में शमी का पेड़ लगाना बहुत लाभकारी माना जाता है. ऐसा कहा जता है कि शमी का पेड़ लगाने से घर में देवी और देवताओं की कृपा बनी रहती है. इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. शमी के फूल भगवान शिव को बहुत प्रिय होते हैं, इसलिए आप इन्हें रोजाना पूजा के समय अर्पित कर सकते हैं. इससे सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं, आपको शमी का पेड़ शनि के प्रकोप से भी बचाता है.
ईशान कोण में लगाएं शमी का पौधा
घर के ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में शमी के पौधे को लगाना लाभकारी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर हर शनिवार को शमी के पेड़ की जड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाया जाए, तो यह घर की शांति के लिए अच्छा होता है.
शमी के पेड़ की विशेषताएं
-
शमी के कांटों का प्रयोग तंत्र, मंत्र, बाधा और नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए किया जाता है.
-
शमी के फूल, पत्ते, जड़ें, टहनी और रस का प्रयोग शनि संबंधी दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है.
-
आयुर्वेद में शमी के पेड़ का प्रयोग गुणकारी औषधि के रूप में होता है.
भगवान शिव और गणेश को प्रिया है शमी का पेड़
मान्यता है कि शमी का पेड़ भगवान शिव और गणेश को बहुत प्रिय होता है. ऐसे में आपको सोमवार के दिन भगवान शिव को शमी के फूल चढ़ाने चाहिए. इससे जीवन में सुख-शांति आती है. इसके अलावा गणेश जी को बुधवार के दिन शमी के फूल चढ़ाने चाहिए. इससे आपके घर में पैसों की तंगी नहीं रहती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है.