Shardiya Navratri: साल 2022 के महापर्व की शुरुआत सितंबर महीने से शुरू हो रही है. इसमें सबसे पहले नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी. जी हां, नवरात्रि के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, इसलिए जल्दी से जल्दी आप इसकी तैयारी कर लें. हम आपके लिए इस लेख में इसकी सभी जरूरी जानकारी लेकर आए हैं.
कब से शुरू होंगे नवरात्रि?
इस बार 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसकी समाप्ति 4 अक्टूबर को होगी. बता दें कि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से 9 दिन की नवरात्रि की शुरुआत होती है. ऐसे में इस बार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 26 सितंबर को पड़ रही है. बता दें कि अश्विन माह के नवरात्र को ही शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. शारदीय नवरात्रि पूरे उत्तरी और पूर्वी भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के अवधि के दौरान, माँ दुर्गा को शक्ति, ऊर्जा और ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है. इसके बाद 10 वें दिन दशहरा मनाया जाता हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार नवरात्रि के नौ दिनों की सही तारीख और इस दिन किस माता की पूजा की जाती है.
Shardiya Navratri 2022 की तारीख और मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा
पहला दिन- 26 सितंबर 2022, सोमवार, प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
दूसरा दिन- 27 सितंबर 2022, मंगलवार, द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
तीसरा दिन- 28 सितंबर 2022, बुधवार, तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चौथा दिन- 29 सितंबर 2022, गुरुवार, चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
पांचवा दिन- 30 सितंबर 2022, शुक्रवार, पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
छठवां दिन-01 अक्टूबर 2022, शनिवार, षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
सांतवा दिन-02 अक्टूबर 2022, रविवार, सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
आंठवा दिन- 03 अक्टूबर 2022, सोमवार, अष्टमी तिथि, मां महागौपूजा, दुर्गा महाष्टमी
नौंवा दिन- 04 अक्टूबर 2022, मंगलवार, नवमी तिथि, मां सिद्धरात्री पूजा, दुर्गा महानवमी पूजा
दसवां दिन- 5 अक्टूबर 2022, दशमी, दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी (दशहरा)
ये भी पढ़ें: Navratri 2022: इस साल नवरात्रि में होगा ये ख़ास, जानें दिन, तारीख, महत्व व अन्य बातें
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा प्रांरभ- 26 सितंबर की तड़के सुबह 03:24 बजे से 27 सितंबर की सुबह 03:08 बजे तक
घटस्थापना मुहूर्त - 26 सितंबर 2022, सुबह 6.20 बजे से सुबह 10.19 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त- 26 सितंबर सुबह 11.54 से दोपहर 12.42 बजे तक
इस बार का नवरात्रि क्यों है खास?
बता दें कि इस बार की नवरात्रि को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. हाथी पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा को बेहद ही शुभ माना जाता है.
दरअसल, जब भी नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से होती है, तब माना जाता है कि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आगमन करेंगी. ऐसे में इस बेहद खास नवरात्रि के 9 दिनों में आप भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपनी सारी मनोकामननाएं पूर्ण कर सकते हैं.