Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! STIHL मल्टी-पर्पस स्टेशनेरी इंजन: आधुनिक कृषि और उद्योग के लिए क्रांतिकारी समाधान Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 16 September, 2023 1:51 PM IST
cocopeat fertilizer

आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. यह खाद अन्य खाद की तरह नहीं बल्कि उससे कुछ ख़ास होती है. इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरुरत होगी. तो चलिए जानते हैं कि यह खाद कौन सी है और इसका क्या नाम है साथ ही इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है.

क्या है कोकोपीट खाद

आज तक हमने जिन खादों के बारे में सुना है यह उनसे कुछ हट कर है. वैसे इस खाद का प्रयोग हम बड़े क्षेत्रों की जगह घर के बगीचों में या क्यारियों में ज्यादा करते हैं. यह बहुत ही ख़ास तरह से बनाई जाने वाली खाद होती है. जिसके चलते हमारे पौधों में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है. यह नारियल के रेशों से बनी एक खाद है जिसमें कई तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं.  

कैसे बनती है कोकोपीट खाद

इस खाद को ऐसे स्थानों पर तैयार किया जाता है जहां नारियल प्रचुर मात्रा में पैदा होता है. साथ ही इसको बनाने के लिए काफी समय लग जाता है. इसको बनाने में सबसे पहले हम सूखे नारियल को पानी में छोड़ देते हैं. कुछ समय बाद हम एक मशीन के माध्यम से कोकोपीट की कटाई करते हैं और इसे भुरभुरा बना कर सुखा लेते हैं. सुखाते समय ही इनको बाज़ार में बेचने के लिए एक आकर दे दिया जाता है. जिससे आप इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बाज़ार से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- रोजाना अमरूद का सेवन करने से कई बीमारियां होंगी दूर, जानिए इसकी विशेषताएं

क्यों लाभकारी है यह खाद

इस खाद को नारियल के रेशों से बनाया जाता है जिसके चलते यह रेशेनुमा खाद होती है. जो आपके गमले या बगीचे की मिट्टी में मिल जाने के बाद उस मिट्टी में पानी के ज्यादा बहाव को रोकती है साथ ही मिट्टी में नमी को बनाए रखने में सहायक होती है. इतना ही नहीं यह खाद जब आपके गमले की मिट्टी में मिल जाती है तो आप जो भी पोषक तत्व या उपयुक्त खाद का इस्तेमाल करते हैं वह पौधों तक आसानी से पहुंच जाती है.  

जड़ों के विकास में है उपयोगी

यह खाद जड़ों के विकास में भी सहायक होती है. इसका कारण यह है कि यह खाद बहुत ही मुलायम और रेशेदार होती है, जो मिट्टी में मिल जाने के बाद उसे भी मुलायम और भुरभुरा बना देती है. यही कारण है कि छोटे पौधों की जड़ों को आसानी से फ़ैलाने में यह सहायक हो जाती है.

बैक्टीरिया और फंगस में है लाभकारी

हमारे बगीचे के बहुत से पौधों में बैक्टीरिया और फंगस लग जाने के कारण कुछ ही समय में खत्म हो जाते हैं या उनकी वृद्धि में अवरोध पैदा हो जाता है.

इस खाद में बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने के भी गुण होते हैं. जिसके कारण छोटे पौधे बहुत ही आसानी से वृद्धि कर पाते हैं. साथ ही आपको अलग से इसकी दवा के लिए कोई खर्च भी नहीं करना पड़ता है.

English Summary: Know how cocopeat fertilizer is made and why it is beneficial for plants
Published on: 16 September 2023, 02:00 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now