देशभर में गेहूं की कटाई अपने अंतिम चरण पर है. आए दिन सोशल मीडिया पर किसानों का ऐसा वीडियो वायरल होता रहता है. जिसमें वह अजीबोगरीब तरीकों से कटाई करते हुए नजर आते हैं. जैसे कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें किसानों को रात के समय में डीजे बजाकर गेहूं काटते हुए देखा गया था. लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की थी. अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किसान गेहूं काटने के बाद भूसे को ट्रॉली में लोड करने के लिए देशी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें.
भूसे को लोड करने में लगता है समय
अगर आपका कृषि जगत से संबंध है तो आपको इस बात की जानकारी होगी कि गेहूं की फसल को काटने के बाद भूसा को अलग करने के लिए थ्रेसर में उसकी कटाई होती है. भूसे को एक अलग जगह बटोरकर रख लिया जाता है. फिर, उसे ट्रॉली में भरकर दूसरे स्थानों पर ले जाया जाता है. ऐसा करने में किसानों का काफी समय चला जाता है. इस मेहनत को कम करने के लिए एक किसान ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस तरीके को देखकर इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
भूसा सीधे ट्रॉली में लोड करने का तरीका
वीडियो में देखा जा रहा है कि थ्रेसर में गेहूं कटने के बाद भूसा बिना मेहनत के सीधे ट्रॉली में चला जा रहा है. भूसा को डायरेक्ट ट्रॉली में लोड करने का तरीका काफी शानदार है. ये किसान का समय भी बचा रहा है. इस देशी जुगाड़ की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि थ्रेसर में भूसा निकलने वाली जगह को एक पाइप जैसी चीज से जोड़ा गया है. जो भूसा को डायरेक्ट ट्रॉली में भेजने का काम रहा है. इस तकनीक को देखकर लोग कह रहे हैं कि ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. कई लोग इस वीडियो पर मजे भी ले रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर किसान जिंदाबाद भी कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- काला गेहूं की खेती और सेहत को उससे होने वाले लाभ !
गेहूं की कटाई का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में गेहूं की कटाई से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें किसान एक जालीदार उपकरण से गेहूं के फसल की कटाई करता हुआ नजर आ रहा था. उसके भी जुगाड़ की कई लोगों ने तारीफ की थी. कई लोगों को कमेंट में 'कमाल' लिखा था. वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट के माध्यम से उस उपकरण की मांग भी की थी.