अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस या फादर्स डे की सही तारीख अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है, लेकिन आमतौर पर इसे ज्यादातर देशों में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. ऐसे में इस बार जून का तीसरा रविवार 18 जून को पड़ रहा है.
फादर्स डे मनाने का उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस दुनिया भर में पिता के महत्व का सम्मान करने और उनकी सराहना करने के लिए मनाया जाने वाला उत्सव है. यह दिन पिता और उनके बच्चों के बीच बंधन को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में पितृत्व भूमिकाओं के महत्व को उजागर करने का काम भी करता है. साथ ही यह दिन पिता द्वारा अपने बच्चों और परिवारों के जीवन में दिए जाने वाले महत्वपूर्ण योगदान को पहचानने का है. साथ ही यह पिताओं द्वारा दिए गए मूल्यों और पाठों को याद करने और उनके समर्थन व मार्गदर्शन को स्वीकार करने का अवसर भी है.
इस दिन, बच्चे और वयस्क अपने पिता के लिए प्यार और आभार व्यक्त करते हैं. इसके लिए पिता को उपहार, उन्हें डीनर पर ले जाना या फिर उन्हें कार्ड देना सहित कई चीजें शामिल हैं. हालांकि, आज के सोशल मीडिया की दुनिया में दूर रहने वाले बच्चे सबसे पहले सोशल साइट्स के तहत अपने पिता को प्यार भरे संदेश भेजकर सम्मान और प्यार जताते हैं. यहां नीचे फादर्स डे के लिए कुछ सुंदर संदेश दिए गए हैं, जिसे आप आने वाले रविवार को अपने पिता को भेजकर उन्हें प्यार दिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Happy Father's Day: बच्चों ने कृषि जागरण के माध्यम से अपने पिता के प्रति जताया आभार
फादर्स डे के लिए कुछ विशेष संदेश निम्नलिखित हैं-
मेरे नायक,
मेरी प्रेरणा,
हैप्पी फादर्स डे पापा
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, क्योंकि
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Father's Day papa
कंधों पर झुलाया, कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही, मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
Happy Father's Day 2023 Daddy
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
Happy Father's Day 2023
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,
जिन्होंने हर पल साथ निभाया है
हैप्पी फादर्स डे
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप
हैप्पी फादर्स डे 2023