आधुनिक समय में कृषि क्षेत्र का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन वह तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें कृषि क्षेत्र में कौन-सी पढ़ाई करनी चाहिए. बता दें कि कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई कोर्स कराएं जाते हैं. इन कोर्स में खेती संबंधी हर ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. आप Agriculture Course की पढ़ाई करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं. यह पढ़ाई करके आप कृषि संबंधी कोई भी छोटा या बड़ा व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं. कृषि क्षेत्र की पढ़ाई आपके लिए नौकरी और व्यापार, दोनों विकल्प प्रदान करती है, तो आइए आपको कृषि क्षेत्र से जुड़े कुछ कोर्स (Agriculture Course) की जानकारी देते हैं.
Agriculture Course List
-
B. sc agriculture
-
M.sc agriculture
-
B. Ed
- PhD
B.sc agriculture
12वीं करने के बाद एग्रीकल्चर से बीएससी किया जा सकता है. यह एक बेतहर विकल्प है, जो बच्चे कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. उनके लिए यह अच्छा विकल्प होता है. यह पढ़ाई एक अच्छा भविष्य दे सकती है.
Read more:
M.sc agriculture
आप Bsc करने के बाद एग्रीकल्चर से एमएससी कर सकते हैं. यह एक मास्टर डिग्री होती है. इस पढ़ाई को करने के बाद उच्च स्तर की नौकरी कर सकते हैं. इससे सरकारी और प्राइवेट, दोनों सेक्टर में नौकरी मिल सकती है.
B.Ed
अगर कोई कृषि का टीचर बनना चाहता है, तो इसके लिए वह b.ed की पढ़ाई कर सकता है. आजकल इस कोर्स का काफी स्कोप है. इससे आप सरकारी औऱ प्राइवेट, दोनों नौकरी कर सकते हैं. कृषि टीचरों की भर्ती हमेशा निकलती रहती हैं.
Phd
आप एग्रीकल्चर से पीएचडी करके प्रख्यात जानकर बन सकते हैं. इस पढ़ाई से आपको एक बहुत अच्छी नौकरी मिल सकती है.