आजकल बाजार में पुराने सिक्कों की कीमत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आपके पास भी पुराने दुर्लभ सिक्के हैं. तो आप इससे घर बैठे सरलता से हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भटकने की भी जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि आप किस तरह सिक्कों से अच्छी कमाई कर सकते हैं और कहां पर आप इसे बेच सकते हैं.
10 पैसे के सिक्के से कमाएं हजारों (earn thousands with 10 paise coins)
अगर आपके पास 10 पैसे का पुराना सिक्का रखा हुआ है, तो आप इसे ऑनलाइन बाजार में हजारों की कीमत में बेच सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह 10 पैसे का सिक्का 1957 से 1965 के बीच जारी होना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 10 पैसे का सिक्का भारत गणराज्य में जारी होने वाला पहला सिक्का है.
10 पैसे के सिक्के की खासियत (Features of 10 paise coin)
यह 10 पैसे का सिक्का तांबे-निकल और धातु से बना हुआ एक दुर्लभ सिक्का है. अगर हम इसके वजन की बात करें तो यह सिक्का लगभग 5 ग्राम और वहीं इसका व्यास 23 मिमी होता है. इस सिक्के की ढलाई सरकार ने बॉम्बे, कलकत्ता और हैदराबाद की फैसिलिटी में की थी.
अगर आप इस सिक्के को नहीं पहचानते हैं, तो इसे पहचाने का सबसे सरल तरीका है यह कि इसके एक तरफ अशोक स्तंभ खुदा हुआ है और दूसरी तरफ देवनागरी लिपि में 10 नए पैसे लिखा हुआ दिखाई देगा. इसके अलावा इस सिक्के के निचले भाग पर टकसाल का वर्ष अंकित भी मौजूद होता है, जिसे आप इस 10 पैसे के सिक्के की पहचान कर सकते हैं.
ऐसे बेचे 10 पैसे के सिक्के (10 paise coins sold like this)
अपने इस दुर्लभ 10 पैसे के सिक्के को आप ऑनलाइन क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म और अन्य वेबसाइटों पर सरलता से बेच सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपना एक अकाउंट तैयार करना होगा. जहां आपको सिक्के से संबंधित और अपनी कुछ जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
एक बार आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को अपलोड करने के बाद आपके सिक्के को साइट खुद ऑनलाइन बाजार में बेचना शुरू कर देती है. जैसे ही सिक्के का खरीदार मिलेगा वह आपको खुद इसे खरीदने के लिए संपर्क करेगा.