सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 3 January, 2019 4:48 PM IST
Mustard Crop

कड़ाके की सर्दी पड़ने से सरसों समेत हरी सब्जियों की खेती में काफी नुकसान हो रहा है जिससे किसानों की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है. देश के कई हिस्सों में सर्दी और ठंडी हवाओं के चलते तापमान 4 डिग्री से नीचे तक जा चुका है. जिसके कारण किसानों को आलू, चना, सरसों आदि फसलों के नुकसान होने के साथ ही उन पर रोग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

तापमान गिरने से सरसों में माऊं समेत चेंपा और तना सड़न रोग तेजी से फैल रहा है. दरअसल, सर्दी आते ही सरसों में कई तरह के रोग लग जाते है जिससे फसल को काफी ज्यादा नुकसान होता है

1. चेंपा कीट

 यह कीट सरसों की खेती पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. चेंपा फसलों का रस चूसने वाली श्रेणी का कीट है. इस कीट का साइज बेहद ही छोटा होता है. इस कीट के कोई भी पंख नहीं होते हैं.

2. सरसों का छाछाया रोग

यह एक कवक जनित रोग है, जो शुरूआती अवस्था में पौधे की पत्तियों व टहनियों पर मटमेले चूर्ण के रूप में दिखाई देता है. जो बाद में संपूर्ण पौधे पर फैल जाता है. इसके कारण पत्तियां पीली होकर झड़ने लगती हैं. इसके प्रभाव से खड़ी फसल को अधिक नुकसान होता है. फरवरी के मौसम में यह हल्के पंख उग जाने से दूसरे फसलों पर पहुंच जाता है और उनको नुकसान पहुंचाता है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की पछेती फसल पर हो रहा है.

3. तना सड़न रोग

सरसों की फसल पर लगने वाला यह रोग सबसे ज्यादा खतरनाक है. यह भूमि व बीज जनित रोग है. इस रोग के लक्षण सबसे पहले लंबे धब्बों के रूप में तने पर दिखाई देने लगते है. जिन पर कवक जाल के रूप में दिखाई देने लगती है, उग्र अवस्था में इसका तना फट जाता है व पौधा मुरझाकर सुख जाता है. इसके संक्रमित भाग पर काले रंग के गोल कवक के स्केलेरोशिया दिखाई पड़ते हैं. अधिक नमी की दशा में रोग का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है.

4. अंगमारी रोग

इस सरसों के रोग से पत्तियों पर कत्थई-भूरे रंग के उभरे हुए धब्बे दिखाई पड़ते हैं. इनके किनारे पीले रंग के होते हैं. देखने में यह धब्बे आंख की तरह प्रतीत होते हैं. उग्र अवस्था में यह धब्बे आपस में मिलकर बड़े हो जाते हैं. जिसके कारण पत्तियाँ पीली होकर झड़ने लगती हैं.

5. आर्द गलन रोग

इस रोग के प्रकोप से पौधे के सतह या भूमि के अंदर वाले भाग पर जल सिकत धब्बे बन जाते है. कवक के आक्रमण होने से जड़ पर इसका असर होता है. ये तने को कमजोर कर देते हैं इससे तना सूख जाता है. सूखकर पौधे पर बुरा असर पड़ता है और वह पूरी तरह से सूखकर गिर जाता है.

ऐसें बचाएं सरसों की फसल को (How to save mustard crop)

सरसों की फसल को फरवरी में लगने वाली माऊं से बचाने के लिए एजाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी 2.5 लीटर, ईमोथोएट 30 प्रतिशत ईसी 1.0 लीटर, अक्सीडिमोटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी एक लीटर, इनमें से किसी भी एक का 500 लीटर पानी में ड़ालकर घोल बना छिड़काव करें. इसके अलावा रिडोमील, मेनकोजैब दिन का भी निश्चित मात्रा में छिड़काव करना चाहिए. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस फसलों के रोग से बचाव हेतु कई वैज्ञानिक विधियों का इस्तेमाल करना बेहद ही जरूरी है.

English Summary: Disease of Mustard crops and preventions
Published on: 03 January 2019, 04:51 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now