आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण है, जो कि आज सुबह 08 बजकर 59 मिनट से लेकर 10 बजकर 23 मिनट तक लगेगा.
क्या है चंद्र ग्रहण और ब्लड मून ( blood moon)
सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी आ जाती है तो चंद्र ग्रहण की घटना होती है. इस स्थिति में पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को ढक लेती है. जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी के किनारों से होकर चांद तक पहुंचती है तो इसका नीला और हरा रंग वातावरण में बिखर जाता है, क्योंकि इनकी वेवलेंथ कम होती है. जबकि लाल रंग की वेवलेंथ ज्यादा होती है और वो चंद्रमा तक पहुंच पाता है .ऐसे में चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देने लगता है. इसे ब्लड मून कहते हैं.
16 मई को चंद्र ग्रहण कब और कहां दिखेगा
भारत में नहीं दिखेगा चंद्र ग्रहण, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आम तौर पर जिस वक्त ग्रहण लगता है उससे पहले सूतक काल लगता है और उसमें कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक नहीं लगेगा क्योंकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.
यहां दिखेगा चंद्र ग्रहण...यूँ देख सकेंगे live
इस बार ये ग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा. लेकिन जिन जगहों पर ये दिखाई नहीं देगा वहां के लोग चंद्र ग्रहण को यूट्यूब या नासा के ट्विटर अकाउंट पर लाइव देख सकते हैं.
क्या कहते हैं ज्योतिषी
सूतक काल नहीं लगेगा : बुद्ध पूर्णिमा की पूजा होगी निर्विघ्न
बता दें कि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा पर ही लगता है और इस बार भी ग्रहण वाले दिन बुद्ध पूर्णिमा है लेकिन सूतक काल नहीं लगने के कारण पूर्णिमा की पूजा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: साल का पहला चन्द्र ग्रहण इन 3 राशि वालों के लिए होगा बहुत शुभ
चंद्रग्रहण का प्रभाव 15 दिन से 1 महीने तक बना रहेगा. इस समय में देश-दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं की उम्मीद बढ़ेगी. तटीय इलाकों में विवाद हो सकता है. युद्ध रुकता हुआ दिखाई दे सकता है. चंद्रग्रहण के कारण ग्रहों के प्रभाव से महंगाई बढ़ेगी और जनता का आक्रोश भी बढ़ेगा.
भारत की राशि कर्क राशि है और चंद्रग्रहण उसका स्वामी है. इसलिए भारत में बड़े राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है. महिला राजनेता या कलाकार के लिए खराब समय हो सकता है.