उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी जनता के लिए होली के पावन पर्व को और प्रफुल्लित करने के लिए ख़ास तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, योगी सरकार की नई गठन की तस्वीर सामने आते ही जनता के लिए किये गये वादों पर अमल करने की जोर - शोर से तैयारी शुरू हो गई है.
जिसके तहत अब यूपी सरकार (UP Government ) ने होली पर 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं, कॉलेज जाने वाले छात्रों एवं गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए खास तरह की सुविधा प्रदान करने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.
हाल ही में योगी सरकार ने अपने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की है जिसमें सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना (Pm Ujjwala Yojana) के सभी पात्र लाभार्थियों को होली पर पहला मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (First Free Lpg Cylinder), 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन और मेधावी छात्रों को चुनावी वादे के अनुसार स्कूटी उपलब्ध कराने की योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर भी चर्चा हुई.
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि योगी सरकार ने संकल्प के हर मुद्दे का अध्ययन किया है और समय सीमा तय कर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं. संकल्प उन मुद्दों की पहचान करना चाहता है जिन पर काम तुरंत शुरू किया जाना है. इसके अलावा अगले एक महीने में जिन बिंदुओं पर काम शुरू होगा, उन बिंदुओं को चिह्नित करने को कहा गया है, जिन बिंदुओं पर कुछ समय बाद काम शुरू किया जा सकता है, उनकी अलग से सूचि तैयार की जाएगी.
इसे पढ़ें- होली से पहले योगी सरकार ने दिया राशन कार्ड धारकों को खास तोहफा, जल्द उठाएं लाभ
अधिकारी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में होली और दिवाली पर पीएम उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर(Free Lpg Cylinder ) देने का वादा किया था. योगी सरकार के सख्त आदेश के साथ लौटने के बाद पहली होली 17-18 मार्च को पड़ रही है. ऐसे में इस वादे को अमल में लाने के लिए तत्काल तैयारी करने के सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए. राज्य में करीब एक करोड़ पंजीकृत लाभार्थी हैं. इस पर करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसी तरह, भाजपा ने 60 वर्षीय महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन पर मुफ्त यात्रा का वादा किया है. परिवहन विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. इसके साथ ही मेरिटोरियस कॉलेज जाने वाली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त में स्कूटी बांटने का वादा किया गया है. इसी प्रकार संकल्प के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.