सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 7 August, 2021 12:54 PM IST
PMFBY Quiz

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम प्रयास कर रही है. उनके लिए कई अलग-अलग योजनाएं लागू की गई हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक और अहम पहल की है. दरअसल, अब किसानों की मदद के लिए संचालित योजनाओं पर आधारित क्विज का आयोजन किया जा रहा है.

इस क्विज का मुख्य उद्देश्य किसानों तक इन योजनाओं की संपूर्ण जानकारी पहुंच सके, साथ ही नए योजनाओं के प्रति जागरूक हो सकें. ऐसे में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) पर भी एक क्विज आयोजित किया जा रहा है.

क्या है पीएम फसल बीमा योजना क्विज? (What is PM Fasal Bima Yojana Quiz?)

अगर आप इस क्विज का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें, क्योंकि क्विज में इस योजना से जुड़े ही प्रश्न ही शामिल होंगे. खास बात यह है कि इस क्विज में हिस्सा लेने वाले सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही कृषि मंत्रालय द्वारा 3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें विजेता को 11 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा. यह क्विज हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित होगा.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज का उद्देश्य  (Purpose of PM Fasal Bima Yojana Quiz)

  • इस क्विज के जरिए एक ऐसा मंच दिया जा रहा है, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा योजना की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

  • इस क्विज में पीएमएफबीवाई लाभार्थी, उनके परिवार के सदस्य और आम लोग हिस्सा ले सकते हैं.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज में हिस्सा लेने की प्रक्रिया (Procedure to participate in PM Fasal Bima Yojana Quiz)

  • सबसे पहले क्विज का हिस्सा बनने के लिए https://quiz.mygov.in/ पर जाएं.

  • मौजूदा समय में 8 अलग-अलग क्विज आयोजित हो रहे हैं, जो यहां मौजूद हैं, लेकिन आपको सातवें स्लाइड पर जाना है. वहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ा क्विज दिया गया है.

  • इस पर क्लिक कर क्विज से संबंधित तमाम जानकारी हासिल करें.

  • इसके अलावा https://quiz.mygov.in/quiz/pradhan-mantri-fasal-bima-yojana-quiz-contest/ पर जाकर सीधे क्विज तक पहुंच सकते हैं.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख  (Last date to participate in PM Fasal Bima Yojana Quiz)

जानकारी के लिए बता दें कि यह क्विज 21 अगस्त तक चलने वाला है. ध्यान रहे कि इस क्विज में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का एक ही बार उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही क्विज में हिस्सा ले सकता है.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज की अवधि  (PM Fasal Bima Yojana Quiz Duration)

इस क्विज की अवधि 5 मिनट (300 सेकंड) है. इस दौरान अधिकतम 15 प्रश्नों के उत्तर दिए जा सकते हैं.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज का विजेता चुनने की प्रक्रिया (Process to select the winner of PM Fasal Bima Yojana Quiz)

जो सबसे कम समय में सबसे अधिक जवाब देगा, वह इस क्विज का विजेता चुना जाएगा. अच्छी बात यह है कि इसमें गलत उत्तर की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

पीएम फसल बीमा योजना क्विज के लिए जरूरी दस्तावेज  (Documents required for PM Fasal Bima Yojana Quiz)

अगर आप इस क्विज में भाग लेना चाहता है, तो आपको अपना नाम, जन्म तिथि, पत्राचार का पता, ईमेल पता और मोबाइल नंबर देना होगा.

क्या है पीएम फसल बीमा योजना? (What is PM Fasal Bima Yojana?)

जैसा की सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana/PMFBY) की शुरुआत 18 फरवरी 2016 को हुई. इस योजना के तहत किसानों की फसलों की पैदावार के लिए बीमा की सेवा प्रदान की जाती है. इसका उद्देश्य यह है कि प्फसल का नुकसान होने पर एक व्यापक बीमा कवर मिल सके. इससे किसानों की आमदनी स्थिर करने में मदद मिलती है. इस योजना के तहत सभी खाद्य और तिलहन फसलें भी शामिल हैं.

English Summary: winning pm fasal bima yojana quiz will get a prize of rs 11000
Published on: 07 August 2021, 12:58 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now