बीते कई दिनों से देशभर में गेहूं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे रूस-यूक्रेन युद्ध बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आयात की मांग बढऩे से गेहूं के दामों में तेजी देखी जा रही है,लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश से खबर आ रही है कि यहां एकाएक गेहूं के दामों में करीब 200 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. एकाएक गेहूं का दामों में कमी होने के पीछे क्या वजह है आइये जानते हैं.
क्यों घटे गेंहू के दाम?( Why did the price of wheat come down?)
मध्यप्रदेश में गेहूं के दामों में गिरावट का ये दौर करीब तीन दिनों से देखने को मिल रहा है. दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मु्फ्त राशन योजना के तहत फ्री राशन वितरण की अवधि अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दी है. जिसका सीधा असर राज्य के अनाज मंडियों पर देखने को मिल रहा है. इससे एकाएक गेहूं के दामों में कमी आ गई है. देश के बंदरगाहों से लेकर राज्य के मंडियों तक इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच ये भी खबर आ रही है कि अब सरकारी टेंडर और पुराने गेहूं की बिक्री की जा रही है, जिसकी वजह से भी गेहूं के दामों में कमी आई है. राज्य के लगभग सभी अनाज मंडियों का यही हाल है.
ये भी पढ़ें:गेहूं की फसल से पाना चाहते हैं अधिक उत्पादन तो ये लेख पहले पढ़ लें...
200 रुपये तक घटे गेहूं के दाम(Wheat prices reduced by up to Rs 200)
राज्य का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख गेहूं मंडी इंदौर में है. ऐसे में आइये जानते है कि यहां के मंडी में गेहूं के दाम क्या हैं-
मिल क्वालिटी के गेहूं के दामों में जबरदस्त कमी देखने को मिली है. इसके दाम 2050 से घटकर 2100 रुपए तक पहुंच गए हैं.
मालवराज गेहूं की किस्म तो 2000 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है.
पूर्णा क्वालिटी के गेहूं में 150 रुपये की कमी देखी जा रही है, जिसके बाद ये 2300 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल के दामों पर बिक रहा है
कांडला के भी निर्यातकों ने 200 रुपये दाम घटाकर 2340 रुपये तक कर दिए है. वही भोपाल में ट्राइफेड का माल भी 2240 रुपये तक में बेचा जा रहा है.
मध्य प्रदेश में सप्ताह पहले जहां अनाज मंडियों में गेहूं के दामों में तेजी देखी जा रही थी, वो अब एक दम से कम हो गए हैं. इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि इसके पीछे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ाना और राज्य में फिर से सरकारी टेंडर और पुराने गेहूं की बिक्री है.