Online Apply For Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड बनवाना सभी के लिए एक लंबी प्रक्रिया होती है. इसके लिए कई बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, तो कई बार घंटों-घंटों तक लाइनों में खड़ा होना पड़ता है. इसके बावजूद वोटर आईडी कार्ड कई बार नहीं बन पाती है. इसके पीछे कई वजह होती हैं, लेकिन अब नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपको ना ही दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़ेगा. बस आप एक लिंक पर जाकर घर बैठे इसे आसानी से बनवा सकते हैं.
वोटर कार्ड क्यों जरूरी है?
आपकी पहचान के लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक वोटर आईडी कार्ड भी है. इसके साथ ही वोटर आईडी कार्ड आपको अपना नेता चुनने का मौका भी देता है. जी हां, इसके बिना आप अपने वोट देने के अधिकार को पूरा नहीं कर सकते हैं, इसलिए वोटर कार्ड का होना बेहद जरूरी होता है. मगर अब इसे बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है. तो चलिए इसे बनवाने की प्रक्रिया जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Voter ID Card: घर बैठे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड, ये रहा पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
जानें, ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया
स्टेप 1- वोटर कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर दिए गए National Voters Services Portal पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3- अब "Apply online for registration of new voter" सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4- अब फॉर्म में मांगी गई अपनी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
स्टेप 5- अब Submit पर क्लिक करना होगा.
ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को अगर आप फॉलो करते हैं, तो इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर एक मेल आ जाएगा. इस मेल में लिंक भी आएगा, जिससे आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे.
मात्र 10 दिन में मिल जाएगा Voter ID Card
अगर सब कुछ आपने सही सही दर्ज किया है, तो महज एक हफ्ते और 10 दिन के अंदर वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.
ध्यान देने योग्य बातें
ध्यान रहे कि आप जब वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो आपके पास संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. इसके साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान फॉर्म का चुनाव सावधानी और ध्यानपूर्वक करें. इससे अधिक जानकारी के लिए आप Election Commission of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.