भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को ऑनलाइन वेरिफाई करने की मंजूरी दे दी है. यूआईडीएआई के अनुसार, कुछ आधार यूजर्स को यह पता नहीं होता है कि उनका मोबाइल नंबर और इमेल आधार से जुड़ा है या नहीं. ऐसे में इस वेरीफिकेशन प्रोसेस के माध्यम से आप पता कर सकेंगे की आपका मोबाइल नंबर या इमेल आधार से लिंक किया गया है या नहीं.
अधिकतर आधार यूजर्स के सामने इस बात की समस्या होती थी कि उनका कौन सा नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है. उनकी ओटीपी किस मोबाइल नंबर पर आ रही है. अब इस सुविधा से यूजर्स आसानी इस समस्या का हल निकाल सकेंगे.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आधार यूजर्स यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अथवा myAadhaar ऐप की मदद से ईमेल और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
वेरिफिकेशन प्रक्रिया
आप सभी को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आपको वहां पर ईमेल और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही आधार पर वेरिफाई है तो आपकी स्क्रीन पर इसे लेकर मैसेज दिख जाएगा. अगर आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है तो आप Myaadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप पर जाकर आधार वेरिफिकेशन सर्विस के जरिए मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक के माध्यम से जांच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhar Card Latest Update: आधार पीवीसी सेवा हुई शुरू, जानें किस तरह से करें ऑर्डर?
अगर आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आधार से जुड़ा नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करा सकते हैं. इसके अलावा भारत में रहने वाले सभी नागरिक यूआईडीएआई के जरिए अपने अन्य डिटेल को यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में अपने नाम, जन्म तिथि, घर का पता और फोटोग्राफ में घर बैठे बदलाव कर सकते हैं.