G20 Meeting: जी 20 देशों के कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक 17 अप्रैल को वाराणसी में होने जा रही है. इस बैठक को लेकर जिला अधिकारी एस रजलीनगम ने कहा, जी 20 के कृषि वैज्ञानिकों की यह पहली बैठक होने जा रही है, इसकी मेजबानी करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. यह बैठक राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी और समर्थन के साथ आईसीएआर की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है.
इस बैठक में जी 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक, पालिसीमेकर और बड़े अधिकारियों के अलावा देश-विदेश के विभिन्न संगठन भी शामिल होंगे, जिसमें खेती से जुड़ी समस्याओं, अनुसंधान और विकास के बारे में चर्चा की जाएगी. इस साल के कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की मीटिंग का थीम “सतत् खेती और एक अच्छी खाद्य प्रणाली व्यवस्था” है.
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा ने कहा,17 से 19 अप्रैल तक सम्मेलन की इस पहली बैठक में कृषि से जुड़ी चीजों पर चर्चा होगी.बेमौसम बारिश और होते जलवायु परिवर्तन से जिस प्रकार फसलों को नुकसान हो रहा है उसके बचाव की तकनीक के विकास को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
इस जी-20 सम्मेलन के जरिये वाराणसी को विश्व स्तर पर अपनी पहचान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा. नई काशी का विकास दुनिया के सामने दिखेगा. अप्रैल के बाद जून महिने में जी-20 की यूथ ट्वेंटी समिट का भी आयोजन होने जा रहा है.
इस बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा खेती के क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए स्थायी कृषि और खाद्य प्रणालियों को विकसित करना और वैज्ञानिक नवाचारों की भूमिका, बाजरा और प्राचीन खाद्यान्न को बढ़ावा देना है. इसके अलावा डिजिटल कृषि और कृषि अनुसंधान एवं विकास में सार्वजनिक-निजी भागीदारी को शामिल करना है. इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को सारनाथ भ्रमण, गंगा आरती और व्यापार से जुड़ी चीजों के बारे में अवगत कराना भी है.