कृषि क्षेत्र (Agriculture Jobs) में नौकरी की तलाश कर रहे, युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Central Agriculture University) जिसे CAU के नाम से भी जाना जाता है, ने एग्रो एसोसिएट, फील्ड मैनेजर और फील्ड कोऑर्डिनेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 अगस्त, 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सीएयू के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. Of Post) -15 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Post)
-
एग्रो एसोसिएट (Agro Associate) - 03 पद
-
फील्ड मैनेजर (Field Officer)- 02 पद
-
फील्ड कोऑर्डिनेटर (Field Coordinator)- 10 पद
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
-
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि - 14 अगस्त, 2021
-
वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से वॉक-इन/ऑनलाइन इंटरव्यू (Walk in interview/ Online Interview) की तिथि : 17-18 अगस्त, 2021
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
1) एग्रो एसोसिएट (Agro Associate): हॉर्टिकल्चर या एग्रीकल्चर में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc या फिर M.V.Sc., M.F.Sc. की डिग्री होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit): 25 से 45 वर्ष.
2) फील्ड मैनेजर (Field Manager): हॉर्टिकल्चर या एग्रीकल्चर में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री या B.V.Sc., या B.F.Sc. होना जरुरी है.
आयु सीमा (Age Limit): 21 से 30 वर्ष
3) फील्ड कोऑर्डिनेटर (Field Coordinator): किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit): 21 से 30 वर्ष
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
एग्रो एसोसिएट (Agro Associate) – 31,500 रुपए प्रति माह
-
फील्ड मैनेजर (Field Manager) - 20,000 रुपए प्रति माह
-
फील्ड कोऑर्डिनेटर (Field Coordinator) – 9,500 रुपए प्रति माह
आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त, 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.