केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है, जिससे मजदूरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इस पोर्टल के द्वारा सरकार की ओर से उचित सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है.
आपको बता दें कि यह असंगठित कामगारों का एक डेटाबेस है. दरअसल, सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले देश के करोड़ों कामगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी.
इस पोर्टल पर अब तक एक करोड़ से अधिक श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया गया है. अगर हम इस पोर्टल को बनाने के उद्देश्य की बात करें तो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार देश के सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस है जिसमें निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिक, फेरीवाले, घरेलू कामगार, कृषि श्रमिक आदि हैं.
इसके अलावा, इस पोर्टल का उद्देश्य श्रमिकों को समाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभ देना है. इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिक ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं और कई प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड के क्या हो सकते हैं फायदे ? (What are the benefits of e-shram card?
-
पेंशन
-
उपचार के लिए चिकित्सा राशि
-
दुर्घटना के मामले में सहायता
-
देय मृत्यु दर (आकस्मिक जीवन बीमा)
-
मातृत्व लाभ
-
मकान निर्माण के लिए ऋण राशि
-
शिक्षा सहायता
-
कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
आधार में फोटो अपलोड करने से ही फोटो अपलोड होगी (Uploading the photo in Aadhaar will upload the photo)
अगर आप अपना फोटो ई-श्रम पोर्टल पर अपलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधार में फोटो अपलोड करनी होगी. जैसे ही आप अपने आधार की फोटो में बदलाव करते हैं, वैसे ही आपके ई-श्रम पोर्टल पर फोटो भी बदल जाएगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के समय यहां आधार सेवाओं से ही फोटो अपने आप अपलोड हो जाती है. इसलिए यहां फोटो अपडेट करने का कोई विकल्प नहीं है.
इस ख़बर को भी पढ़ें: E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा
जरुरी सूचना (Important information)
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि असंगठित श्रमिक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकारी वित्त पोषित) का सदस्य नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ई-श्रम पोर्टल पर केवल खेतिहर मजदूर और भूमिहीन किसान ही पंजीकरण के लिए पात्र हो सकते हैं, अन्य किसान नहीं.