उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपने आयोग में कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसे UPSSSC के नाम से भी जाना जाता है,जिसकी अधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो गई है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू है.
इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2022 तय की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों के आवेदन में संशोधन के लिए 4 फरवरी, 2022 तक का समय दिया गया है.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) : 8,085 पद
पदों का नाम (Name of Post) : राजस्व लेखपाल
कितने अंकों की होगी परीक्षा (How many marks will be the exam)
राजस्व लेखपाल की परीक्षा में सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, गणित, व ग्राम्य समाज एवं विकास से सम्बंधित प्रश्न आयेंगे. आपको इन सभी विषयों से कुल 100 अंकों की परीक्षा के लिए आप से 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
कौन कर सकता है यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन (Who can apply for UP Lekhpal Recruitment)
यूपी लेखपाल भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जो यूपी पीईटी 2021 (UP PET 2021) में शामिल हुए हैं और जिन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित किए जाने वाले वैध स्कोर को हासिल किया है.
यूपी लेखपाल का मासिक वेतन (UP Lekhpal monthly salary)
इसके लिए चयनित हुए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 15,000 रुपये से 60,000 रुपये तय की गई है. इसके साथ ही ग्रेड वेतन 2000 प्रति माह दिया जायेगा.
कैसे करें अप्लाई (How to Apply)
यूपी लेखपाल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.