Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 22 October, 2021 5:50 PM IST
Paddy

यूपी में धान की खरीदारी शुरू होने से पहले यूपी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. किसानों के हित में सोचते हुए अब हफ्ते के हर दिन 50 क्विंटल से अधिक धान खरीदा जाएगा.

इतना ही नहीं किसानों को अब 100 कुंतल तक धान बेचने के लिए तहसीलों से सत्यापन कराने की कोई जरुरत नहीं है. बिना सत्यापन किसान अब अपना फसल स्वतंत्र रूप से बेच पाएंगे. इससे पहले 50 क्विंटल तक धान बेचने वाले किसानों को भी तहसीलदारों से सत्यापन करवाना पड़ता था. जिस वजह से किसानों को परेशानियां उठानी पड़ती थी.

इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. अभी तक किसानों को 50 क्विंटल से अधिक धान बेचने पर रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित तहसील से वैरिफिकेशन कराना होता था. यह सत्यापन रकबा और उपज को लेकर किया जाता था.

अब सरकार द्वारा दिए गए नए आदेश के मुताबिक, अगर किसान 100 क्विंटल तक धान बेचना चाहता है, तो सत्यापन की जरूरत नहीं होगी. हालांकि भूलेख में अगर दर्ज नाम से रजिस्टर्ड किसान का नाम न मिलने जैसी स्थिति में वैरिफिकेशन कराना होगा.

इतना ही नहीं अब किसान की समस्या का समाधान निकालते हुए सरकार ने किसानों की समस्या को ख़तम कर दिया. अब कोई भी किसान अपने जिले या बगल के जिले के किसी भी क्रय केंद्र में जाकर बिना अनुमति के धान बेच सकेगा. पहले डीएम या संबंधित जिले के डीएम से विचार-विमर्श के बाद धान बेचने की इजाजत होती थी, इसमें एक लम्बा समय निकल जाता था. नियमों में बदलाव करते हुए, अब किसानों को किसी भी केंद्र से धान का टोकन प्राप्त कर उपज को बेचने की सुविधा होगी.

राजधानी लखनऊ में 1 नवंबर से होगी धान की खरीद

लखनऊ में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू को शुरू किया जा रहा है. यह खरीद प्रक्रिया पूरे 4 महीने यानि फरवरी तक चलेगी. धान खरीद के लिए सरकार द्वारा कुल 23 केंद्र बनाए गए हैं. जिला खरीद अधिकारी/एडीएम ट्रांस गोमती हिमांशु कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को धान खरीद के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसमें तीनों क्रय एजेंसियों का धान खरीद लक्ष्य तय कर दिया गया है.

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनंद के मुताबिक,  इस बार किसानों के लिए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है. कोरोना महामारी को मद्दे नजर रखते हुए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गयी है, ताकि एक जगह ज्यादा लोग इकट्ठे न हो पाएं. वहीं जिले को कुल 23,900 टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है. जिले में एफसीआई, मार्केटिंग और पीसीएफ को धान खरीद करनी है. इन तीनों एजेंसियों के कुल मिलाकर 23 केंद्र जिले के आठों ब्लॉकों में बनाए गए हैं. सभी केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक धान की खरीदी के लिए खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें: UP Madarsa Syllabus: अब मदरसों में भी होगी गणित और विज्ञान की पढ़ाई, पढ़ें पूरी ख़बर

धान खरीद अधिकारी ने जिले में एफसीआई को 1000, मार्केटिंग को 10,500 और पीसीएफ को 12,400 टन धान खरीद का लक्ष्य देते हुए  उम्मीद जताई कि पिछले साल के मुकाबले में इस बार अधिक धान की खरीद होगी.

इसके लिए कृषि विभाग, पंचायतीराज और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से गांव-गांव में कैंपेन लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.

English Summary: UP government opened treasury for farmers, now more than 50 quintals of paddy will be bought every day
Published on: 22 October 2021, 05:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now