केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज यानि 8 फरवरी, 2022 को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. यह घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में हुई जिसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' (Public Welfare Resolution Letter ) के नाम से जाना जा रहा है.
सरकार की तरफ से यह संकल्प जनता के सुनहरे भविष्य के लिए लिया गया है. राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को सहायता से लेकर छात्रों के उज्जवल भविष्य तक के लिए घोषणा पात्र जारी किया गया है, वहीँ केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का कहना है कि यह सिर्फ घोषणा पत्र ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के सुंदर भविष्य के लिए एक संकल्प पत्र भी है.तो चलिए जानते हैं इस पत्र में क्या–क्या जारी किया गया है.
बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों के लिए ऐलान (Announcement For Farmers In BJP Manifesto)
-
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
-
5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
-
25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
-
आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
-
गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
-
निषादराज बोट सब्सिडी योजना
इसे पढ़ें - योगी सरकार के इस फैसले से किसानों को होगा फायदा, जानिए कैसे?
बीजेपी के घोषणापत्र में छात्रों के लिए (BJP Manifesto For Students)
-
हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी निर्माण
-
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे