Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 August, 2023 3:40 PM IST
Chief Minister Swadeshi Cow Promotion Scheme started

Nand Baba Milk Mission: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौवंशों के प्रति प्रेम देखने को मिलता है. योगी सरकार गोवंशों और उनकी सुरक्षा को लेकर नई योजनाएं लाती रहती हैं. वहीं पशुपालकों और किसानों के हित में योजनाएं और अभियान चलाए जाते रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी ने ‘नंद बाबा दुग्ध मिशन’ के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना (Swadeshi Cow Promotion Scheme) शुरू की है.  इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि यूपी के गौ पालकों की आय बढ़ सके, पशुपालन में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों से स्वदेशी नस्लों की गायों के प्रति गौ पालकों का  रुझान बढ़ाया जा सके. साथ ही साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हो सके. वहीं योजना को लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है. शासनादेश में इस योजना से संबंधित पात्रता, सब्सिडी के मानक, उद्देश्य और स्वरुप को स्पष्ट रुप से दिया गया है.

इन गायों को खरीदने पर पाएं सब्सिडी (Subsidy)

मुख्यमंत्री स्वदेशी योजना के अनुसार गौ पालकों को दूसरे प्रदेशों से साहिवाल, थारपारकर, गिर एवं संकर प्रजाति की गाय खरीदने पर उन्हें ट्रांसर्पोटेशन, ट्रांजिट इंश्योरेंस एवं पशु इंश्योरेंस समेत अन्य सामानों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी देगी. गौ पालकों को यह सब्सिडी दो स्वदेशी नस्ल की गायों को खरीदने पर मिलेगी.  यह सब्सिडी गौ पालकों को कुल व्यय धनराशि का 40 प्रतिशत यानी 80 हजार रुपये दी जाएगी. सबसे पहले यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के मुख्यालय के जिलों में लागू की जाएगी. इसके बाद पूरे प्रदेश के जनपदों में लागू की जाएगी.

‘नंद बाबा दुग्ध मिशन’ (Nand Baba Milk Mission)

अपर मुख्य सचिव पशुपालन डॉ. रजनीश दुबे का कहना है कि, ‘नन्द बाबा मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू की गई है. इसका उद्देश्य केवल मात्र है प्रदेश में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और उनकी नस्ल को बढ़ाना. ताकि प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हो सके. और प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बन सके. इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के युवाओं और महिलाओं को  पशुपालन व्यवसाय के लिए प्रेरित कर एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध करा सकें. दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ उठाने के लिए गौ पालक को दूसरे प्रदेश से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय को खरीदना होगा.

इसे भी पढ़े- गाय व भैंस पालन में मिलेगी इतने फीसदी की छूट, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा

ये बीमा हैं जरुरी

वहीं इस योजना पर मुख्य विकास अधिकारी जल्दी ही एक अनुमति पत्र जारी करेंगे. जिसमें लाभार्थी को दूसरे प्रदेश से स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने के लिए जारी करेगी ताकि गो पालाक या लाभार्थी को गायों के परिवहन में किसी भी प्रकार की समस्या न खड़ी हो. इसके अलावा दो स्वदेशी गायों का 3 साल का पशु बीमा एकमुश्त कराना आवश्यक है. वहीं दूसरे प्रदेश से अपने प्रदेश में गाय को लाने के लिए ट्रांजिट बीमा भी कराना जरुरी है.

इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना(UP Swadeshi Gau Samvardhan Yojana 2023) के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी गाय की खरीद,  ट्रांसपोर्टेशन, ट्रांजिट इंश्योरेंस एवं पशु इंश्योरेंस, 3 साल का पशु बीमा, चारा काटने की मशीन की खरीद एवं गायों के रखरखाव की व्यवस्था व शेड के निर्माण पर दी जाएगी. विभाग की ओर से इन सभी सामानों में गौ पालक का खर्च दो स्वदेशी नस्ल की गायों के लिए 2 लाख रुपये माना गया है, जिसका 40 प्रतिशत यानी अधिकतम 80 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में दिये जाएंगे.

गौ पालको को करना होगा ये काम

मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना (Swadeshi Gau Samvardhan Yojana)  का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी या गौ पालक के पास गौ पालन के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिये. आपकों बता दें कि लाभार्थी या गौ पालकों के  पास पहले से 2 से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायें नहीं होने चाहिए. इस योजना में 50 प्रतिशत महिला दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि 50 प्रतिशत में अन्य वर्ग के लाभार्थी शामिल हैं.

English Summary: UP CM Yogi: Chief Minister Swadeshi Cow Promotion Scheme started
Published on: 30 August 2023, 03:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now