अगर आप बैंक में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसका अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) – 347 पद
पदों के नाम (Name of Posts)
-
नियर मैनेजर (जोखिम): 60 पद
-
मैनेजर (जोखिम): 60 पद
-
मैनेजर (सिविल इंजीनियर): 07 पद
-
मैनेजर (आर्किटेक्ट) - 07 पद
-
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) - 02 पद
-
मैनेजर (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट) - 01 पद
-
मैनेजर (विदेशी मुद्रा) - 50 पद
-
मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट) - 14 पद
-
असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल ऑफिसर) - 26 पद
-
असिस्टेंट मैनेजर (विदेशी मुद्रा) - 120 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
-
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 03 सितंबर 2021
-
परीक्षा की तिथि - 09 अक्टूबर 2021
शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)
सीनियर मैनेजर रिस्क या मैनेजर रिस्क पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स या इकोनॉमिक्स या फिर एमबीए फाइननेंस से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना जरुरी है.
इसके अलावा, बीई, बीटेक या संबंधित ट्रेड में बैचलर डिग्री (पोस्टवाइज) होनी अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की अधिक जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें.
आयु सीमा (Age Limit)
सीनियर मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 30 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन (अगर आयोजित की जाती है) और पर्सनल इंटरव्यू द्वारा हो सकता है, जो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा.
आवेदन शुल्क (Application Process)
-
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी - 850 रुपए
-
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी - शुल्क के भुगतान में छूट
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
सीनियर मैनेजर के लिए स्केल ग्रेड (Scale Grade) एमएमजीएस-III के तहत 63840-1990/5-73790 रुपये से 2220/ 2- 78230 रुपये तक निर्धारित की गई है.
-
असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल ऑफिसर) - 36000 से 63840 रुपये तक है.
-
जबकि अन्य सभी पदों के लिए 48170 से 69810 रुपये तक है.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
-
सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जाएं.
-
फिर नीचे स्क्रॉल करें और भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
-
यूनियन बैंक भर्ती परियोजना 2021-22 (विशेषज्ञ अधिकारी) पर क्लिक करें और जरूरी डीटेल्स भरकर लॉग इन करें.
-
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.