केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को अमरेली जिले की सावरकुंडला विधानसभा क्षेत्र में कॉरपेट बॉम्बिंग कार्यक्रम के तहत भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदान का आवाहन किया.
कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा के दौरान अमरेली सांसद नारायण भाई काछडिया, सावरकुंडला विधानसभा प्रभारी विजय भाई भगत, कार्यक्रम के सावरकुंडा प्रभारी दीपक भाई मालानी उपस्थित रहे. इस यात्रा के तहत कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नेसाड़ी, बाढ़ड़ा, कृष्णागढ़, खोडीयाना, थोरड़ी, दोलती, चीख़ली, वीजपड़ी, गाधकड़ा और अंबरड़ी सहित विभिन्न ग्रामीण स्थानों का दौरा कर आमजन से 20 नवंबर को अमरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली में आने का आग्रह किया.
देश और समाज की समस्याओं का समाधान नहीं
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास के मॉडल की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल के दौरान फ्री टेस्ट, वैक्सीन और राशन वितरण का अभियान चलाकर आमजन के जीवन को बचाने का काम किया. विकास कार्यों में तेजी के साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का भी रिकॉर्ड कायम किया है.
ये भी पढ़ें: वीडियो में आप नेता मसाज लेते दिखे, भाजपा नेता बोले- जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरा
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस झूठे चुनावी भाषणों के साथ आमजन को गुमराह करने का काम करते हैं. कांग्रेस और आप बहुसंख्यक हिंदू समाज के विश्वास का सम्मान नहीं करते हैं. ये लोग आप देश और समाज की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते. ये देश को सुरक्षित नहीं रख सकते. यहां तक की ये लोग तो राष्ट्र एवं हिंदुत्व के प्रतीकों का भी सम्मान नहीं करते हैं.