UKSSSC Recruitment 2021: अगर आप युवा हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक कृषि अधिकारी पदों समेत कई पदों पर भर्ती निकाली हैं.
जो उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी ऑनलाइन आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
कुल खाली पदों की संख्या (Total no. of Posts) - 611 पद
पदों का नाम (Name of Posts)
-
सहायक कृषि अधिकारी- 188
-
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर- 181
-
चारा सहायक ग्रुप-II- 3
-
चारा सहायक ग्रुप-III- 2
-
खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग II- 1
-
सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- 3
-
उद्यान विकास शाखा- 26
-
सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 3
-
सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- 2
-
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 3
-
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- 3
-
लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- 4
-
मशरूम पर्यवेक्षक- 4
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 5 अक्टूबर, 2021
-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तिथि - 18 नवंबर, 2021
शैक्षिणक योग्यता (Educational Eligibility)
-
सहायक कृषि अधिकारी- एमएससी (Sc)/बीएससी (B.Sc) एग्रीकल्चर
-
चारा सहायक ग्रुप-II- एमएससी एग्रीकल्चर (Sc.Agriculture)
-
चारा सहायक ग्रुप-III- बीएससी एग्रीकल्चर (Sc. Agriculture)
-
खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग- बीएससी (Sc.) या बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc. Agriculture) के बाद फल संरक्षण में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma)
-
सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- दुग्धशाला और पशुपालन विषयों में स्पेशलाइजेशन के साथ फर्स्ट डिवीजन में बीएससी एग्रीकल्चर(Sc. Agriculture)
-
उद्यान विकास शाखा- बीएससी एग्रीकल्चर (Sc. Agriculture) या जीव विज्ञान में डिग्री
-
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- जीव विज्ञान समूह से बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर(Sc. Agriculture)
-
मशरूम पर्यवेक्षक- बीएसससी एग्रीकल्चर (Sc. Agriculture)
-
लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- बीएससी वनस्पति विज्ञान या बीएससी एग्रीकल्चर (Sc. Agriculture)
-
सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- बीएससी एग्रीकल्चर (Sc. Agriculture)
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लखित परीक्षा (Written Exam) के अंकों और इंटरव्यू द्वारा होगा .
आवेदन शुल्क (Application Fees)
-
ओबीसी/जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 300 रुपये प्रति व्यक्ति
-
आरक्षित वर्ग के लिए- 150 रुपये प्रति व्यक्ति
कैसे करें अप्लाई (How to Apply)
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
ऐसी ही सरकारी नौकरियों सम्बंधित अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...