भारत में बाइक के खरीदार बहुत अधिक हैं. ऐसे में मार्केट में ग्राहकों के लिए अलग-अलग कंपनियां कई तरह के बाइक लॉन्च किए हुए हैं. इसी कड़ी में हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं, देश की सबसे अच्छी माइलेज देने वाली बजाज की बाइक (bajaj bikes) के बारे में, ये बाइक ना सिर्फ माइलेज अच्छा देती है, बल्कि इसका दाम ऐसा है कि कोई भी बाइक खरीदने का शौंक रखने वाला व्यक्ति इसे खरीद सकता है.
ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज की ये बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. तो चलिए जानते हैं बजाज (Bajaj) की इस बाइक के बारे में सब कुछ…
Bajaj की ये बाइक मार्केट में मचाती है धूम
Auto मार्केट में बजाज की बाइक को लोग बेहद पंसद करते हैं. ऐसे में हम यहां जानेंगे बजाज की बाइक Bajaj CT100 के बारे में, जिसे कंपनी ने कम कीमत और खास माइलेज (Mileage) के साथ लॉन्च किया है. ये भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों में से एक है.
ये भी पढ़ें:Top Bikes: बेस्ट माइलेज और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश है ये तीन बाइक्स, जानें फीचर्स और कीमत
Bajaj CT100 की खासियत
अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये 90 किलोमीटर प्रति लीटर (90kmpl) तक की शानदार माइलेज देती है.
वहीं इसकी कीमत की बात की जाएं तो इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार के दिल्ली एक्स-शोरूम में 53 हजार 696 रुपये है.
इंजन की बात करें तो इसका इंजन 102.0 cc है, जिसमें 4-Stroke और Single Cylinder मिलता है.
इसमें पावर की बात करें तो 7500 rpm पर 7.9 PS और 5500 rpm पर 8.3 Nm का पावर मिलता है.
Bajaj CT100 में 4 स्पिड मैनुअल (Speed Manual) वाला ट्रांसमिशन मिलता है.
इसमें तेल टैंक की क्षमता 10.5L है.
इसके सभी गियर नीचे की तरफ दिए गए हैं.
अगर इसके कलर की बात करें तो Bajaj CT100 बाजार में तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं.