देश के किसानों को पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Scheme) की 11वीं किस्त का इंतजार है. बता दें कि 11वीं किस्त जारी करने से पहले सरकार ने लाभार्थियों को इस योजना के लिए केवाईसी (e-KYC) कराने को कहा है, लेकिन देश के ज्यादातर किसान केवाईसी को लेकर बेहद परेशान हैं. इसके लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अगर आपने भी अभी तक PM Kisan e-KYC करना में दिक्कत या परेशानी आ रही है और आधार सेवा केंद्रों पर जाना पड़ रहा है. तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप PM Kisan eKYC को अपने घर बैठे आराम से भी करवा सकते हैं.
बहाल हुई ओटीपी प्रक्रिया
अगर आप घर बैठे PM Kisan eKYC करवाते हैं, तो आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद जरूरी है. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप इसे सरलता से घर पर ही ई-केवाईसी का प्रोसेस कर सकते हैं, लेकिन PM Kisan e-KYC को आधार से आधारित ओटीपी सेवा को कुछ दिनों के लिए बहाल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीएम किसान पोर्टल पर जल्द ही इसे जुड़ी सभी परेशानी को हल कर लिया जाएगा.
अगर आपने अभी तक पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो आपकी की आने वाली 11वीं किस्त रुक सकती है. बता दें कि सरकार ने इस बार ई-केवाईसी के सभी नियमों को पूरा करने के लिए जरूरी कर दिया गया है.
ऐसे करें ई-केवाईसी प्रक्रिया (How to do e-KYC process)
- पीएम किसान ई-केवाईसी को करने के लिए आपको सबसे पहले gov.in साइट को ओपन करना होगा.
- जहां आपको e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसमें आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 4डिजिट का एक ओटीपी आएगा. इसे आपको साइट के बॉक्स में भरना होगा.
- इसके बाद आपसे आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक 6अंकों वाला ओटीपी आएगा. इसे भी बाक्स में भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप पीएम किसान की ई-केवाईसी(E-KYC of PM Kisan) प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- अगर इस प्रक्रिया के दौरान आपसे कुछ गलती हो जाती है, तो आप इसे आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center) में जाकर फिर से ठीक करवा सकते हैं.
इस दिन आएगी 11वीं किस्त
पीएम किसान निधि योजना की 11वीं किस्त (11th installment of PM Kisan Nidhi Yojana) बहुत जल्द राज्य सरकारों की तरफ से रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर (RFT) साइन कर दिया जाएगा. इसके बाद एक सरकार की तरफ से एफटीओ (FTO) जेनरेट होगा. इस सब प्रक्रियाओं के बाद लाभार्थियों के खाते में योजना की 11वीं किस्त आना शुरू हो जाएगी.